उन्नाव रेप केस: योगी सरकार CBI जांच के लिए तैयार, फरार हुए विधायक के परिजन

मालूम हो, रायबरेली में रविवार को एक सड़क दुर्घटना में उन्नाव रेप पीड़िता, वकील और कार ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गये, जबकि हादसे में पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गई।

Update: 2019-07-29 05:12 GMT

लखनऊ: उन्नाव रेप केस में अब एक नया मोड़ आ गया है। दरअसल, उन्नाव रेप केस की पीड़िता के साथ रविवार को हुए सड़क हादसे के बाद योगी सरकार केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जांच के लिए तैयार हो गयी है।

यह भी पढ़ें: उन्नाव बलात्कार पीड़िता की मां ने लगाए गंभीर आरोप, प्रियंका ने किया ट्वीट

इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार का कहना है कि अगर पीड़िता के परिजन चाहते हैं तो इस हादसे की सीबीआई जांच होगी। वहीं, इन सबके बीच बीजेपी विधायक सिंह सेंगर के सभी परिजन उन्नाव के माखी गांव से फरार हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: आज राज्यपाल पद की शपथ लेंगी आनंदीबेन पटेल, यहां जानें पूरा कार्यक्रम

बता दें, गांव में सेंगर की बहन पप्पी सिंह और नौकर रहता था लेकिन जब एक्सीडेंट हुआ तो आरोपी के परिजन पुलिस के डर से घर छोड़कर भाग गए हैं। मालूम हो, रायबरेली में रविवार को एक सड़क दुर्घटना में उन्नाव रेप पीड़िता, वकील और कार ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गये, जबकि हादसे में पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गई। हादसे के बाद पीड़िता लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती है लेकिन उनकी हालत काफी नाजुक है।

यह भी पढ़ें: ‘जय श्री राम’ न बोलना मुस्लिम किशोर को पड़ा भारी, 4 लोगों ने लगाई आग

Tags:    

Similar News