पहले चरण में इनको लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन- अपर मुख्य सचिव चिकित्सा

प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,23,225 सैम्पल की जांच की गयी।

Update: 2021-01-11 12:56 GMT
पहले चरण में इनको लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन- अपर मुख्य सचिव चिकित्सा (PC: social media)

लखनऊ: आगामी 16 जनवरी से शुरू हो रहे कोरोना वैक्सीनेशन के पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों, इसके बाद फ्रंट लाइन कर्मियों जैसे पुलिस कर्मचारी, नगर निगम कर्मचारी, राजस्व विभाग के कर्मचारी और सशक्त बलों के अधिकारी व कर्मचारी तथा उसके बाद 50 वर्ष से अधिक आयु वाले एवं 50 वर्ष से कम आयु वाले जो किसी गम्भीर बीमारी से ग्रस्त है उनको वैक्सीन लगायी जायेगी। इससे पहले आज पूरे प्रदेश के 1500 केन्द्रों पर ड्राई रन का फाइनल अभियान चलाया गया।

ये भी पढ़ें:UP में वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां तेज, CM योगी ने की व्यवस्थाओं की समीक्षा

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया

प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,23,225 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 2,54,40,392 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 516 नये मामले आये हैं। प्रदेश में 10,864 कोरोना के एक्टिव मामले में से 4,061 लोग होम आइसोलेशन में हैं।

निजी चिकित्सालयों में 1,045 लोग ईलाज करा रहे हैं

उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालयों में 1,045 लोग ईलाज करा रहे हैं, इसके अतिरिक्त मरीज एल-1, एल-2 तथा एल-3 के सरकारी अस्पतालों मंे अपना ईलाज करा रहे हैं । प्रदेश में कोविड-19 का रिकवरी प्रतिशत 96.74 है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 5,74,312 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,82,134 क्षेत्रों में 5,05,132 टीम दिवस के माध्यम से 3,12,03,264 घरों के 15,16,84,376 व्यक्तियों का सर्वेक्षण किया गया है।

ये भी पढ़ें:मरे पाकिस्तान सैनिक: हुआ ऐसा भयानक हमला, हर तरफ नजर आ रही लाशें

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री आरोग्य मेला के तहत आयुष्मान भारत योजना के 24,870 गोल्डन कार्ड बनाये गये हैं। उन्होंने बताया कि सभी लोग मास्क पहनें, हाथ साबुन-पानी से धोते रहें तथा लोगों से दो गज की दूरी बनाये रखें। मुख्यमंत्री आरोग्य मेला के अन्तर्गत समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों पर स्वास्थ्य कैंप लगाकर उपचार किया जा रहा है। आरोग्य मेले के अन्तर्गत ओपीडी सेवा, विभिन्न रोग से सम्बन्धित जानकारी आवश्यक जांच, उपचार एवं संदर्भन सुविधाएं प्रदान की जा रही है। मेले के अन्तर्गत अब तक 2,62,701 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा गया है तथा 6,214 लोगों को हाई सेन्टर से लिये भेजा गया है।

रिपोर्ट- श्रीधर अग्निहोत्री

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News