एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने कहा- हर चुनौती को करूंगा पूरा, ज्यादा इस्तेमाल होगी टेक्नोलॉजी

Update:2017-07-08 15:40 IST

लखनऊ: एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को कानून-व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। आनंद कुमार ने कहा कि उन्हें मुझे बहुत चुनौतीपूर्ण दायित्व दिया गया है। अपराधमुक्त समाज की परिकल्पना पर काम करना है। जनसमस्याओं का निराकरण थाने स्तर पर होगा। भ्रष्टाचार की शिकायत पर कार्रवाई होगी।

और क्या बोले एडीजी एलओ ?

-कांवड़ यात्रा को लेकर सबका रोल डिफाइन है। अभिसूचना तंत्र को सक्रिय करने से लेकर फोर्स की तैनाती अब हो रही है।

-सीसीटीवी के जाल को मजबूत किया जाएगा। ड्रोन्स को भी तैनात किया जाएगा।

-टेक्नोलॉजी का बढ़-चढ़कर इस्तेमाल किया जाएगा।

-10 को सावन का पहला सोमवार है। इसके लिए व्यापक व्यवस्था की गई है।

- उत्तराखंड के साथ समन्वय हुआ है। बॉर्डर पर ज्वॉइंट पुलिस चौकी होंगी।

-हमारे लोग हरिद्वार में भी रहेंगे, जिससे कांवड़ियों का ब्यौरा अपडेट होता रहे।

क्या बोले आईजी एटीएस ?

-आईजी एटीएस असीम अरुण ने कहा कि गुजरात पुलिस के वांटेड को पकड़ा है।

-गुजरात पुलिस ने यूपी एटीएस से मदद मांगी थी। वांटेड 1993 से फरार था।

-आज सुबह उसको गिरफ्तार किया गया है। कादिर अहमद को हमने बिजनौर से पकड़ा है।

Tags:    

Similar News