UP Election 2022: 7 चरणों में होगा उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव, यहां देखे लिस्ट

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है। आयोग की ओर से उत्तर प्रदेश के चुनाव 7 चरणों में किए जा रहे हैं। वहीं, इस चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगें।

Written By :  Ramkrishna Vajpei
Published By :  Deepak Kumar
Update:2022-01-08 18:35 IST

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तस्वीर (फोटो:न्यूजट्रैक)

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) का ऐलान हो चुका है। आयोग की ओर से उत्तर प्रदेश के चुनाव (UP Election 2022) 7 चरणों में किए जा रहे हैं। वहीं, इस चुनाव (UP Election 2022) के नतीजे 10 मार्च को आएंगें।

पहला चरण (UP First Phase Of Election)

पहला चरण 58 विधानसभा सीटों के लिए 11 जिलों को कवर करेगा अधिसूचना 14 जनवरी को जारी होगी और मतदान 10 फरवरी को होगा

कैराना, थाना भवन, शामली, बुढाना, चरथावल, परकाजी सुरक्षित, मुजफ्फरनगर खतौली, मीरापुर, सिवालखास, सरधना, हस्तिनापुर सुरक्षित, किठौर, मेरठ कैंट, मेरठ, मेरठ साउथ, छपरौली, बड़ौत, बागपत, लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मोदीनगर, धौलाना, हापुड़ सुरक्षित, गढ़मुक्तेश्वर, नोएडा,दादरी, जेवर, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, स्याना, अनूपशहर, डिबाई, शिकारपुर, खुर्जा सुरक्षित, खैर सुरक्षित, बरौली, अतरौली, छार्रा, कोल, अलीगढ़, इगलास सुरक्षित, छाता, मांट, गोवर्धन, मथुरा, बलदेव सुरक्षित, एत्मादपुर, आगरा कैंट सुरक्षित, आगरा साउथ, आगरा नार्थ, आगरा रूरल सुरक्षित, फतेहपुर सीकरी, खैरागढ़, फतेहाबाद, बाह।

दूसरा चरण (UP Second Phase Of Election)

दूसरा चरण 55 विधानसभा सीटों के लिए नौ जिलों को कवर करेगा अधिसूचना 21 जनवरी को जारी होगी मतदान 14 फरवरी को होगा

बेहट, नकुल, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबंद, रामपुर मनिहारान सुरक्षित, गंगोह नजीबाबाद, नगीना सुरक्षित, बरहापुर, धामपुर, नेहतौर सुरक्षित, बिजनौर, चांदपुर, नूरपुर, कांठ, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद रूरल, मुरादाबाद नगर, कुंदरकी, बिलारी, चंदौसी सुरक्षित, असमोली, संभल, स्वार, चमरौआ, बिलासपुर, रामपुर, मिलक सुरक्षित, धनोरा सुरक्षित, नौगांवा सादात, अमरोहा, हसनपुर, गुन्नौर, बिसौली सुरक्षित, सहसवान, बिल्सी, बदायूं, शेखूपुर, दातागंज, बहेड़ी, मीरगंज, भोजीपुरा, नवाबगंज, फरीदपुर सुरक्षित, बिठारी चैनपुर, बरेली, बरेली कैंट, आंवला, कटरा, जलालाबाद, तिलहर, पोवायां सुरक्षित, शाहजहांपुर, ददरौल।


तीसरा चरण (UP Third Phase Of Election)

तीसरा चरण 59 विधानसभा सीटों के लिए 16 जिलों को कवर करेगा अधिसूचना 25 जनवरी को जारी होगी मतदान 20 फरवरी को होगा

हाथरस सुरक्षित, सादाबाद, सिकंदरा राव, टूंडला सुरक्षित, जसराना, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, सिरसागंज, कासगंज, अमरपुर, पटियाली, अलीगंज, एटा, मरहरा, जलेसर सुरक्षित, मैनपुरी, भोगांव, किसनी सुरक्षित, करहल, कायमगंज सुरक्षित, अमृतपुर, फर्रुखाबाद, भोजपुर, छिबरामऊ, तिर्वा, कन्नौज सुरक्षित, जसवंतनगर, इटावा, भरथना सुरक्षित, बिधूना, दिबियापुर, औरैया सुरक्षित, रसूलाबाद सुरक्षित, अकबरपुर रनिया, सिकंदरा, भोगनीपुर, बिल्हौर सुरक्षित, बिठूर, कल्याणपुर, गोविंद नगर, सीसामऊ, आर्य नगर, किदवई नगर, कानपुर कैंट, महाराजपुर, घाटमपुर सुरक्षित, माधवगढ़, कालपी, उरई सुरक्षित, बबीना, झांसी नगर, मऊरानीपुर सुरक्षित, गरौठा, ललितपुर, महरौनी सुरक्षित, हमीरपुर, राठ सुरक्षित, महोबा, चरखारी।

चौथा चरण (UP Fourth Phase Of Election)

चौथा चरण 60 विधानसभा सीटों के लिए नौ जिलों को कवर करेगा अधिसूचना 27 जनवरी को जारी होगी मतदान 23 फरवरी को होगा

पीलीभीत, बरखेड़ा, पूरनपुर सुरक्षित, बीसलपुर, पलिया, निघासन, गोला गोकरण नाथ, श्री नगर सुरक्षित, धौरहरा, लखीमपुर, कस्ता सुरक्षित, मोहम्मदी, महोली, सीतापुर, हरगांव सुरक्षित, लहरपुर, बिसवां, सेवाता, महमूदाबाद, सिधौली सुरक्षित, मिश्रिख सुरक्षित, सवायजपुर, शाहाबाद, हरदोई, गोपामऊ सुरक्षित, सांडी सुरक्षित, बिलग्राम मल्लावा, बालामऊ सुरक्षित, संडीला, बांगरमऊ, सफीपुर सुरक्षित, मोहान सुरक्षित, उन्नाव, भगवंत नगर, पुरवा, मलिहाबाद सुरक्षित, बख्शी का तालाब, सरोजिनी नगर, लखनऊ वेस्ट लखनऊ नॉर्थ, लखनऊ ईस्ट, लखनऊ सेंट्रल, लखनऊ कैंट, मोहनलालगंज सुरक्षित, बछरावां सुरक्षित, हरचंदपुर, रायबरेली, सरेनी, ऊंचाहार, तिंदवारी, बबेरू ,नरैनी सुरक्षित, बांदा, जहानाबाद, बिंदकी, फतेहपुर, अयाह शाह, हुसैनगंज, खागा सुरक्षित।


पांचवा चरण (UP Fifth Phase Of Election)

पांचवां चरण 60 विधानसभा सीटों के लिए 11 जिलों को कवर करेगा अधिसूचना 1 फरवरी को जारी होगी मतदान 27 फरवरी को होगा

तिलोई, सलोन सुरक्षित, जगदीशपुर सुरक्षित, गौरीगंज, अमेठी, इसौली, सुलतानपुर, सदर, लंभुआ, कादीपुर सुरक्षित, चित्रकूट, मानिकपुर, रामपुर खास, बाबागंज सुरक्षित, कुंडा, विश्वनाथगंज, प्रतापगढ़, पट्टी, रानीगंज, सिराथू, माझनपुर सुरक्षित, चैल, फाफामऊ, सौरांव सुरक्षित, फूलपुर, प्रतापपुर, हंडिया, मेजा, करछना, इलाहाबाद वेस्ट, इलाहाबाद नार्थ, इलाहाबाद साउथ, बारा सुरक्षित, कोराव सुरक्षित, कुर्सी, रामनगर, बाराबंकी, जैदपुर सुरक्षित, दरियाबाद, रुदौली, हैदरगढ़ सुरक्षित, मिलकीपुर सुरक्षित, बीकापुर, अयोध्या, गोसाईगंज, बल्हा सुरक्षित, नानपारा, मटेरा, महसी, बहराइच, कैसरगंज, भिंगा, श्रावस्ती, मेहनौन कटरा बाजार कोलन गंज तरबगंज मनकापुर सुरक्षित गौर

छठा चरण (UP Sixth stage Of Election)

छठा चरण 57 विधानसभा सीटों के लिए 10 जिलों को कवर करेगा अधिसूचना 4 फरवरी को जारी होगी मतदान 3 मार्च को होगा

कटेहरी टांडा आलापुर सुरक्षित जलालपुर अकबरपुर तुलसीपुर गए सारी अतरौली बलरामपुर सुरक्षित शोहरतगढ़ कपिलवस्तु सुरक्षित बासी इटवा डुमरियागंज हरैया कप्तानगंज रुधौली बस्ती नाथ सदर महादेवा सुरक्षित मेहदावल खलीलाबाद धनघटा सुरक्षित फरेंदा नौतनवा सिसवा महाराजगंज सुरक्षित पनियरा कैंपियरगंज पिपराइच गोरखपुर अर्बन गोरखपुर रूरल सहजनवा खजनी चौरीचौरा बांसगांव सुरक्षित जल्लूपुर खड्डा पडरौना तमकुहीराज फाजिलनगर कुशीनगर हाटा रामकोला सुरक्षित रुद्रपुर देवरिया पथरदेवा रामपुर करछना भाटपार रानी सलेमपुर सुरक्षित बरहज बेल्थरा रोड सुरक्षित रसरा सिकंदरपुर फेफना बलिया नगर बांसुरी बैरिया

सातवां चरण (UP Seventh Phase Of Election)

सातवां चरण 54 विधानसभा सीटों के लिए नौ जिलों को कवर करेगा अधिसूचना 10 फरवरी को जारी होगी मतदान 7 मार्च को होगा

अतरौलिया गोपालपुर सगड़ी मुबारकपुर राजन नगर आजमगढ़ निजामाबाद फूलपुर पवई दीदारगंज लालगंज सुरक्षित में नगर सुरक्षित मधुबन कोसी मोहम्मदाबाद गोहना सुरक्षित मऊ बादलपुर बदलापुर शाहगंज जौनपुर मल्हनी मुंगरा बादशाहपुर मछली शहर सुरक्षित मरियाहू जफराबाद केराकत सुरक्षित जखनिया सुरक्षित फरीदपुर सुरक्षित गाजीपुर जंगीपुर जहुराबाद महमूदाबाद जमनिया मुगलसराय सकलडीहा सैयद राजा चकिया सुरक्षित पिंडरा अजगरा सुरक्षित शिवपुर रोहनिया वाराणसी ब्रांच वाराणसी साउथ वाराणसी कैंट सेवापुरी भदोही ज्ञानपुर औरैया सुरक्षित 96 सुरक्षित मिर्जापुर मझवा चुनाव मड़िहान घोरावल रॉबर्ट्सगंज कोबरा सुरक्षित दुद्धी सुरक्षित। 

चुनाव 2022 मतगणना 10 मार्च  

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News