बुलंदशहर रेप केस के पीड़ित परिवार से मिले बीजेपी अध्यक्ष केशव मौर्या

Update: 2016-08-02 13:32 GMT

नोएडा: बुलंदशहर रेप केस में राजनीतिक माहौल गर्माने लगा है। मंगलवार को बीजेपी का वरिष्ठ प्रतिनिधि मंडल खोड़ा पहुंचा। यहां उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। साथ ही उन्हें आश्वासन दिया कि बीजेपी इस दुख की घड़ी में उनके साथ है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेश शर्मा, केशव प्रसाद मौर्या, संजीव बालियान, क्षेत्रीय विधायक विमला बाथम के साथ कई स्थानीय नेता मौजूद रहे। उन्होंने परिवार के साथ बैठकर उनका मनोबल बढ़ाया।

मामले की हो सीबीआई जांच: केशव

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने पीड़ित परिवार से मिलने के बाद कहा, ''यह घटना बेहद शर्मनाक है। बीजेपी आपके साथ है। इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। हाईवे पर चलने वाले लोग यूपी में सुरक्षित नहीं हैं। अगर सपा सरकार में कानून-व्यवस्था ठीक रहती तो यह घटना कभी नहीं होती।''

आजम पर भी साधा निशाना

-सरकार में आजम खान ऐसे मंत्री हैं जो कुछ भी बयान दे रहे हैं। यह पूरी तरह से निंदनीय है।

-पार्टी को चहिए वह ऐसे लोगों को समझाए जो कभी भी कुछ भी बोल देते हैं।

-बुलंदशहर में पुलिस वालों को हटना एक प्रक्रिया है, लेकिन इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की है।

-मुख्य आरोपी वह नहीं बल्कि मुख्य आरोपी प्रदेश के मुखिया हैं। सीएम को इस्तीफा दे देना चाहिए।

परिवार नहीं है सुरिक्षत

-केंद्रीय मंत्री डाक्टर महेश शर्मा ने कहा कि इतना सब होने के बाद भी परिवार अपने आप को खोड़ा में असहज महसूस कर रहा है।

-वह यहां से जाना चाहता है। प्रदेश सरकार को चाहिए कि पूरे परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाए।

-बीजेपी पीड़ित के साथ है और हमेशा रहेगी। प्रदेश की कानून व्यवस्था लचर हो चुकी है।

Tags:    

Similar News