BJP करेगी केंद्रीय बजट का प्रचार, ऐसे दी जाएगी फायदों की जानकारी

केंद्रीय बजट आम जन  के लिए कितना लाभकारी है. इसका प्रचार अब यूपी भाजपा करने जा रही है।  पार्टी नेता प्रदेश के लोगों को यह बताने  का काम करेंगे। इस दौरान इस बात पर जोर दिया जाएगा कि यह बजट किसानों के हित  में है।;

Update:2021-02-04 22:01 IST
BJP करेगी केंद्रीय बजट का प्रचार, मीडिया के माध्यम से देंगे जानकारी

लखनऊ: केंद्रीय बजट आम जन के लिए कितना लाभकारी है। इसका प्रचार अब यूपी भाजपा करने जा रही है। पार्टी नेता प्रदेश के लोगों को यह बताने का काम करेंगे। इस दौरान इस बात पर जोर दिया जाएगा कि यह बजट किसानों के हित में है।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता में आज पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों, क्षेत्रीय अध्यक्षों व जिला प्रभारियों की वर्चुअल बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल सहित पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष व जिला प्रभारी सम्मिलित हुए। बैठक में पार्टी के प्रदेश महामंत्री अमर पाल मौर्य ने आम बजट को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव रखा जिसे ध्वनि मत से पारित किया गया।

PM मोदी का धन्यवाद प्रस्ताव पारित कर अभिनंदन किया

प्रस्ताव में कोविड की वैश्विक आपदा के बीच जनहितैषी आम बजट जिसमें स्वास्थ्य, सुविधा, जल जीवन मिशन रोजगार, किसानों की आय को दोगुना करने का संकल्प तथा गरीबों को समर्पित ऐतिहासिक बजट के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल एवं दूरदर्शी नेतृत्व का धन्यवाद प्रस्ताव पारित कर अभिनंदन किया गया।

बैठक में पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की। बैठक में निर्णय लिया गया कि कल 5 फरवरी से 14 फरवरी तक क्षेत्र, जिला व मण्डल स्तर तक बैठकें कर व सामाजिक संगठनों, व्यापार मंडलों, औद्योगिक एवं व्यवसायिक क्षेत्र के संस्थानों के साथ चर्चा गोष्ठी आदि के कार्यक्रम आयोजित कर बजट के समर्थन में धन्यवाद प्रस्ताव पारित कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अभिनंदन व्यक्त कर प्रस्ताव भेजा जायेगा।

पत्रकार वार्ता एवं गोष्ठी आयोजित की जायेगी

6 व 7 फरवरी को प्रदेश के प्रमुख केन्द्रों पर तथा 13 व 14 फरवरी को शेष सभी जिला केन्द्रों पर पार्टी द्वारा पत्रकार वार्ता एवं गोष्ठी आयोजित की जायेगी। जिन्हें केन्द्रीय मंत्री, राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रभारी मंत्रीगण, प्रदेश पदाधिकारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष व सांसदों सहित अन्य प्रमुख नेता संबोधित करेंगे। बजट की मुख्य बातों तथा इससे सम्बधित विभिन्न कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार सोशल मीडिया के माध्यम से भी किया जाएगा। कार्यक्रमों का समन्वय पार्टी के प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ल व अमर पाल मौर्य करेंगे।

ये भी पढ़ें : क्रांतिकारियों को नमनः अयोध्या कारागार में मनाया गया चौरीचौरा शताब्दी महोत्सव

कोविड आपदा से उबरने के लिए विश्व में हुई सराहना

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में कोविड की वैश्विक आपदा से उबरने के लिए भारत में किये गए प्रयासों की पूरे विश्व में सराहना हो रही है। आज देश कोरोना संक्रमण के दौर से निकलकर विकास की नई इबारत लिखने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दृढ़ता से खड़ा है। उन्होंने कहा कि आमबजट समाज के सभी वर्गों को समृद्ध और सशक्त करने वाला हैं। गांव, गरीब, किसान, व्यापारी, युवाओं और महिलाओं सहित समाज के सभी वर्गो के हितों को ध्यान में रखते हुए पेश किये गए ऐतिहासिक बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का अभिनंदन करता हूं ।

ये भी पढ़ें : CMS की 'इंटरनेशनल नोवास कॉन्फ्रेंस' का समापन, स्टूडेंट्स ने दिखाई क्रिएटिविटी

आत्मनिर्भर भारत की झलक दिखाई देती है

उन्होंने कहा कि किसानों की आय दुगनी हो उनके उपज का सही मूल्य मिले, उन्हें अपनी फसल बेचने में कठिनाई न हो, आढ़तियो तथा बिचैलियों की भेंट न चढें इसको लेकर केन्द्र सरकार लगातार सुधारवादी कदम उठा रही है। किसान सम्मान निधि के माध्यम से देश के करोड़ों किसानों को सालाना छह हजार की सम्मान राशि देने का ऐतिहासिक निर्णय मोदी सरकार की किसान हितैषी नीतियों का परिचायक है। उन्होंने कहा कि आमबजट 2021-22 में नए दशक के आत्मनिर्भर भारत की प्रगति की झलक दिखाई देती है। यह बजट ग्रामीण विकास, किसान कल्याण व कृषि संरचना की सुदृढ़ता और स्वास्थ्य ढांचे की मजबूती के साथ-साथ देश में गांव, गरीब, किसान, युवाओं, महिलाओं सहित सभी वर्गों के जीवन में बेहतरी लाने वाला है।

श्रीधर अग्निहोत्री

Tags:    

Similar News