UP Block Pramukh Chunav: उत्तर प्रदेश में आज ब्लॉक प्रमुख चुनाव (Block Pramukh Chunav) 2021 के लिए लोगों का इन्तजार खत्म हो गया है। आज यूपी (UP) के 476 क्षेत्र पंचायतों में अध्यक्ष पद (Presidency) के लिए आज मतदान होने को है। इन चुनावों को शांति पूर्ण तरीके से संपन्न कराने के निर्देश दिए गए हैं। आपको बता दें कि 825 क्षेत्र पंचायतों के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए कुल 1778 उम्मीदवारों के नाम दाखिल किए गए थे। नामांकन की जांच के दौरान 68 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द कर दिए गए थे। बताया जा रहा है कि शुक्रवार तक 289 क्षेत्र पंचायतों में एक -एक उम्मीदवारों के नामांकन ही दाखिल किय गए थे। प्रदेश के 75 जिलों में 826 पदों के लिए उम्मीदवार होने को है। आज जानते हैं ब्लॉक प्रमुख चुनाव में क्या है लाइव अपडेट, कौन सी पार्टी अपनी जीत हासिल करेगी।