UP Board 10th Result 2022: ममता बनी सोनभद्र टॉपर, Top- 10 में 28 स्टूडेंट्स ने लहराया परचम

UP Board 10th Result 2022: चंद्रगुप्त मौर्य इंटर कॉलेज, मधुपुर की छात्रा ममता ने 92.50 प्रतिशत अंक हासिल कर जिला टॉपर बनी हैं। वहीं, कुल 28 स्टूडेंट्स ने जिले में टाॅप-10 में जगह बनाकर जिले का नाम रौशन किया।;

Written By :  Kaushlendra Pandey
Update:2022-06-18 20:06 IST

ममता 

UP Board 10th Result 2022 Sonbhadra : यूपी बोर्ड 10वीं के रिजल्ट में सोनभद्र जिले के अधिकांश स्कूलों का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। वहीं, 12वीं के रिजल्ट में 84.27 फीसद विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। चंद्रगुप्त मौर्य इंटर कॉलेज, मधुपुर की छात्रा ममता ने 92.50 प्रतिशत अंक (Sonbhadra District Topper Mamta) हासिल कर जिला टॉपर बनी हैं। वहीं, कुल 28 छात्र-छात्राओं ने जिले में टाॅप- 10 में जगह बनाकर जिले और विद्यालय का नाम रौशन किया।

दूसरे स्थान पर रहे ये छात्र 

जिले के कई छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर अपना और जिले को गौरवान्वित किया। इसी कड़ी में 92 प्रतिशत अंक के साथ सोनांचल इंटर कॉलेज, घोरावल के गौरव यादव, शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज, बड़गांव, तरावां की शिवांगी, कुबेर साहू कृषक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नौडिहा, चतरा के बलिराम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

तीसरे और चौथे स्थान पर ये 

इसके अलावा, 91.83 प्रतिशत अंकों के साथ राजकीय इंटर कॉलेज दुद्धी के धर्मेंद्र कुमार और मां विंध्यासिनी इंटर कॉलेज पापी, कसयां कला के हर्ष कुमार ने तीसरे, 91.67 फीसद अंक अर्जित कर आदित्य बिड़ला इंटर कालेज रेणुकूट के आदित्य कुमार यादव, डा. अंबेडकर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज अनपरा के आनंद कुमार, गांवकुंडा, शिवद्वार स्थित जीपीडी इंटर कालेज के अमन यादव, गीतांजलि पब्लिक स्कूल डुमरिया, भरौली के अजय सिंह चौथे स्थान पर रहे।


पांचवें से सातवें नंबर तक इन्होंने पाई जगह 

इसी तरह, 91.50 प्रतिशत अंक के साथ डा. अंबेडकर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, अनपरा के अविनाश कुमार ने जिले में पांचवां नंबर हासिल किया। इसी कड़ी में 91.33 प्रतिशत अंक हासिल कर शिक्षा विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बहुअरा के प्रियेश कुमार मौर्य ने छठवां स्थान पाया। 91 प्रतिशत अंक के साथ आदित्य बिड़ला इंटर कॉलेज, रेणुकूट के प्रियांशु कुमार ठाकुर और लक्ष्मी कुंवर, चंद्रगुप्त मौर्य इंटर कॉलेज, मधुपुर के वैभव श्रीवास्तव, जय ज्योति इंटर कॉलेज चुर्क की जागृति यादव ने सातवां स्थान हासिल किया।

ये भी जिला टॉपर्स की लिस्ट में 

इसी कड़ी में 90.83 फीसद अंक अर्जित कर आदर्श इंटर कॉलेज, राबटर्सगंज के निशांत कुमार, चंद्रगुप्त मौर्य इंटर कॉलेज, मधुपुर की अंजली सिंह और खुशबू, ओम शिव शिवा इंटर कॉलेज, मधुपुर की संजना ने आठवां स्थान हासिल करने में कामयाबी पाई। इसी तरह 90.67 प्रतिशत अंक के साथ आदित्य बिड़ला इंटर कॉलेज, रेणुकूट, बाल विद्या मंदिर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओबरा, श्रीनाथ पारसनाथ इंटर कॉलेज विरधी ने नौवां स्थान पाया। 90.50 प्रतिशत अंक हासिल कर आदित्य बिड़ला इंटर कॉलेज रेणुकूट की कुमकुम शर्मा, हंसवाहिनी इंटर कॉलेज कसयां के सूर्यप्रताप और सुष्मित मिश्रा, छत्रपति साहू जी महाराज हाईस्कूल कम्हरिया के शिवम कुमर, कलावती देवी शिक्षण संस्थान पगिया, खैराही के अक्षय कुमार ने पूरे जिले में 10वां स्थान हासिल कर जिले और विद्यालय का मान बढ़ाया। 

Tags:    

Similar News