UP Board 12th Result 2022: बाराबंकी के श्री साईं कॉलेज के छात्रों का कमाल, योगेश सहित कई टॉपर यहीं से
UP Board 12th Result 2022 : योगेश प्रताप सिंह बाराबंकी जिले के लखपेड़ाबाग स्थित श्री साईं इंटर कॉलेज में पढ़ाई करते है। योगेश ने यूपी बोर्ड 12वीं में दूसरा स्थान हासिल किया है।
UP Board 12th Result 2022 Barabanki : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Board of Secondary Education) ने शनिवार को 12वीं (Intermediate) का रिजल्ट घोषित किया। परीक्षा परिणामों में यूपी टॉपर फतेहपुर की दिव्यांशी रही। उन्होंने 95.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वहीं, 95 अंकों के के साथ दूसरा स्थान बाराबंकी के योगेश प्रताप सिंह (Yogesh Pratap Singh) रहे। बता दें कि, योगेश प्रताप सिंह बाराबंकी (Barabanki) जिले के रामसनेहीघाट क्षेत्र के रहने वाले हैं।
योगेश प्रताप सिंह बाराबंकी जिले के लखपेड़ाबाग स्थित श्री साईं इंटर कॉलेज (Sri Sai Inter College Lakhperabagh Barabanki) में पढ़ाई करते है। योगेश ने यूपी बोर्ड 12वीं में दूसरा स्थान हासिल किया है। योगेश की वजह से आज उनके कॉलेज के शिक्षक और अभिभावक उन पर फख्र कर रहे हैं।
लड़कों की तुलना में लड़कियों का प्रतिशत अधिक रहा
यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट (UP Board Intermediate) में कुल 85.33 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। इंटरमीडिएट में छात्राओं का जलवा रहा। 90.15 फीसदी छात्राएं उत्तीर्ण हुईं, जबकि 81.21 फीसद छात्र पास हुए। लड़कों की तुलना में लड़कियों का प्रतिशत 8.94% अधिक रहा। वहीं, 2021 में कोविड काल के दौरान 97.47 छात्र तो 98.04 फीसदी छात्राएं पास हुई थी।
श्री साईं इंटर कॉलेज के कई छात्रों ने पाया बेहतर स्थान
बाराबंकी के इसी श्री साईं इंटर कॉलेज के अभिमन्यु वर्मा (Abhimanyu Verma) ने 94 फीसदी अंकों के साथ यूपी में चौथा स्थान हासिल किया है। इसी कॉलेज के प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) ने 93.40 प्रतिशत अंक हासिल कर छठा स्थान पाया है। छात्रों के रिजल्ट आने के बाद कॉलेज, परिवार सहित उनके रिश्तेदार खुश हैं।
ये रहे टॉपर
वहीं, फतेहपुर जिले की की दिव्यांशी ने 95.40 प्रतिशत अंकों के साथ यूपी बोर्ड 12वीं में टॉपर रहीं। बाराबंकी के लखपेड़ाबाग स्थित श्री साईं इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले योगेश प्रताप सिंह 95 प्रतिशत के साथ यूपी में दूसरा स्थान हासिल किया है। जबकि, प्रयागराज की अंशिका यादव को भी दूसरा स्थान मिला है। इन्होंने भी 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। फतेहपुर के ही बालकृष्ण ने तीसरा स्थान पाया है।