UP Board Exam Date 2023: 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं दो चरणों में होंगी, जानें आपके जिले में कब होगा एग्जाम
UP Board Exam Date 2023: 25 जनवरी से 10वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं शुरू होंगी। वहीं, इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षाएं दो चरणों में आयोजित की जाएगी।
UP Board Exam Date 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। 25 जनवरी से 10वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं शुरू होंगी। वहीं, इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षाएं दो चरणों में आयोजित की जाएगी। पहला चरण 21 जनवरी से 28 जनवरी, 2023 तक आयोजित किया जाएगा और दूसरा चरण 29 जनवरी से 5 फरवरी 2023 तक आयोजित किया जाएगा।
मिली जानकारी के मुताबिक, कक्षा 12वीं का पहला चरण आगरा, सहारनपुर, बरेली, बस्ती, फैजाबाद, आजमगढ़, झांसी, देवीपाटन और लखनऊ में और दूसरा चरण अलीगढ़, कानपुर, प्रयागराज, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, मिर्जापुर, वाराणसी और गोरखपुर में आयोजित किया जाएगा। इंटरमीडिएट की प्री बोर्ड परीक्षा 16 जनवरी से 20 जनवरी तक होगी।
थ्योरी एग्जाम की डेटशीट
यूपी बोर्ड ने थ्योरी एग्जाम के लिए अभी डेटशीट जारी नहीं की है। बोर्ड से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, यूपी बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी के दूसरे हफ्ते से शुरू हो सकती हैं। थ्योही एग्जाम की डेटशीट के लिए छात्र यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट को चेक करते रहें। डेट शीट केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही उपलब्ध होगी। यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 या यूपी बोर्ड डेट शीट 2023 के बारे में ताजा अपडेट के लिए UPMSP वेबसाइट को चेक करें।
नकल रोकने के लिए कॉपियों में होगा बारकोड
यूपी में बोर्ड परीक्षाओं के लिए पहली बार साढ़े तीन करोड़ कॉपियों में बारकोड लगेगा। पहली बार कॉपियों के हर पेज पर बारकोड की व्यवस्था लागू होगी। ऐसा परीक्षा में नकल रोकने के लिए किया जा रहा है। वहीं, परीक्षा के बाद कॉपियो की रैंडम चेकिंग होगी।
कितने छात्र होंगे परीक्षा में शामिल ?
यूपी बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए लगभग 31,16,458 छात्रों ने और 12वीं के लिए 27,50,871 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 में पास होने के लिए छात्रों को न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे। परीक्षा में लाखों की संख्या में छात्रों की भागीदारी होने के कारण यूपी बोर्ड को एशिया की सबसे बड़ी परीक्षा संस्था माना जाता है।