परीक्षा की घड़ी: इस दिन से शुरू होंगी यूपी बोर्ड की परीक्षायें, रहेगी CCTV की नजर
नकल विहीन परीक्षा कराने हेतु 06 सचल दल बनाया गया है जो परीक्षा के दौरान हर परीक्षा केन्द्र को चेक करेंगे। हर परीक्षा केन्द्र पर न्यूनतम 02 पुलिस के जवान तैनात होंगे। संवेदनशील, अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रो पर चार से पाॅच पुलिस के जवान एवं पुलिस के अधिकारी भी तैनात होंगे।;
अयोध्या: माध्यामिक शिक्षा परिषद उ0प्र0 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा 18 फरवरी 2020 से शुरू हो कर 06 मार्च 2020 तक चलेगी जिसमें हाईस्कूल की परीक्षा में 45 हजार 525 तथा इण्टरमीडिण्ट में 37 हजार 809 कुल 83 हजार 334 छात्र-छात्राएं 125 केन्द्रो पर परीक्षा देंगे। परीक्षा को नकल विहीन एवं परदर्शी बनाने हेतु जनपद को 05 सुपर जोनल, 08 जोनल, 19 सेक्टर में बाॅटकर, 05 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, 08 जोनल मजिस्ट्रेट, 19 सेक्टर मजिस्ट्रेट व सभी सेन्टरो में 125 स्टेटिक मजिस्ट्रेटो की तैनाती कर दी गई है, जो पूरी परीक्षा के दौरान यह सुनिश्चित करेंगे कि सम्पूर्ण परीक्षा पारदर्शी एवं नकल विहीन हो।
परीक्षा केंद्रों पर चार से पांच पुलिस के अधिकारी भी होंगे तैनात
नकल विहीन परीक्षा कराने हेतु 06 सचल दल बनाया गया है जो परीक्षा के दौरान हर परीक्षा केन्द्र को चेक करेंगे। हर परीक्षा केन्द्र पर न्यूनतम 02 पुलिस के जवान तैनात होंगे। संवेदनशील, अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रो पर चार से पाॅच पुलिस के जवान एवं पुलिस के अधिकारी भी तैनात होंगे। परीक्षा केन्द्र जिस भी चैकी एवं थाना क्षेत्र में पड़ेगी उस चैकी एवं थाना इन्चार्ज का दायित्व होगा कि परीक्षा केन्द्र के बाहर व आस-पास क्षेत्रो में कोई गड़वड़ी न होने पाये।
ये भी देखें : बच्चों को 1 मुर्गा-10 मुर्गी देगी सरकार! बनाया है ये खास प्लान
तैयारी बैठक जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गोरेलाल शुक्ला, अपर जिलाधिकारी नगर वैभव शर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी पुरूषोत्तम दास गुप्ता, सिटी मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश सिंह, उप जिलाधिकारी सोहावल ज्योति सिंह, बीकापुर एलके सिंह, मिल्कीपुर अशोक कुमार शर्मा, बीडीओ पूरा केडी गोस्वामी, जिला कृषि अधिकारी बीके सिंह, सहित सभी सुपर जोनल, जोनल, सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट उपस्थित थे।
परीक्षा कक्ष सीसीटीवी में लगेंगे सीसीटीवी
सभी परीक्षा केन्द्रो के सभी कक्षो में जहाॅ परीक्षा आयोजित होगी के साथ प्रश्न-पत्र के लिए बनाये गये स्ट्रांग रूम सहित बरामदे व परिसर में वायस रिकार्डर सहित सीसीटीवी लगेंगे जो सुवह 07 बजे से सांय 06 बजे तक निरन्तर संचालित रहेंगे। केन्द्र व्यवस्थापक यह भी सुनिश्चित करेंगे कि विद्युत न रहने पर सीसीटीवी बन्द न होने पाए तथा स्ट्रांग का सीसीटीवी इन्र्वटर से जुड़ा होना चाहिए।
परीक्षा की सुचिता प्रत्येक दशा में बनायी रखी जानी हैं परीक्षा स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक तथा पुलिस के अधिकारी सहित सुपर जोनल, जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट यह सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा केन्द्र के बाहर किसी भी प्रकार अवैध गतिविधियाॅ संचालित न होने पाए यह सभी की जिम्मेदारी होगी। परीक्षा केन्द्र के गेट पर एक क्लाक रूम बनाया जाए जहाॅ सभी परिक्षार्थी अपना सामान रख सकेंगे।
ये भी देखें : वेतन न मिलने से दिव्यांग शिक्षकों ने किया बीएसए कार्यालय का घेराव
नकल माफिया व सालवर पर कड़ी निगरानी
परीक्षा केन्द्र के अन्दर मोबाइल सहित किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रानिक डिवाइज ले जाने पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा। प्रमुख परीक्षा के दिन परीक्षा केन्द्र के आसपास की फोटो स्टेट की दुकाने बन्द रहेगी। अराजक तत्वो के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। बिना आई कार्ड/आईडी के कोई भी परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नही कर सकेगा। नकल माफिया व सालवर पर कड़ी निगरानी रखी जायेगी सभी मजिस्ट्रेटो को सजग रहने तथा लाइजन बनाने के निर्देश दिये गये है।
पूरी परीक्षा के दौरान 02 कन्ट्रोल रूम निरन्तर कार्य करेंगे पहला कन्ट्रोल जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में स्थापित होगा जिसका नम्बर 9454457325, 9918748502 तथा दूसरा कन्ट्रोलरूम कलेक्ट्रेट में संचालित रहेगा जिसका नम्बर 05278-225829, 222798, 226848 मो0 नं0 9453150223, 9454402642 सभी उप जिलाधिकारी अपने क्षेत्र के परीक्षा इन्चार्ज रहेंगे।
हर दिन रिव्यू करेंगे तथा सभी तैनात मजिस्ट्रेट की लोकेशन लेंगे। कन्ट्रोल रूम से लोकेशन ली जायेगी तथा सभी मजिस्ट्रेट का वहट्सअप ग्रुप बनाया जायेगा। प्रमुख विषयो के परीक्षा के दिन विशेष निगरानी की जायेगी।