मेरठ: UP बोर्ड के पेपर लूटने का प्रयास, प्रिंसीपल के साथ मारपीट, आरोपी गिरफ्तार

दौराला थाना क्षेत्र में किसान हितकारी इंटर कॉलेज सकौती में पेपर लूटने का प्रयास किया गया। विरोध करने पर आरोपियों ने प्रधानाचार्य और एक अन्य कर्मचारी के साथ मारपीट की। कॉलेज स्टॉफ ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल, पुलिस मामले की पूछताछ में जुटी हुई है।

Update:2018-02-06 16:08 IST

मेरठ: दौराला थाना क्षेत्र में किसान हितकारी इंटर कॉलेज सकौती में पेपर लूटने का प्रयास किया गया। विरोध करने पर आरोपियों ने प्रधानाचार्य और एक अन्य कर्मचारी के साथ मारपीट की। कॉलेज स्टॉफ ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल, पुलिस मामले की पूछताछ में जुटी हुई है।

क्या है मामला?

जानकारी के मुताबिक, हाईस्कूल प्रथम पॉली में हिंदी का पेपर खत्म होने के बाद दूसरी पॉली में 12वीं का पेपर होना था। इस दौरान परीक्षा केंद्र के गेट पर सुरक्षा के लिए खास इंतजाम नहीं थे। तभी एक युवक आॅफिस में आकर घुस गया। प्रधानाचार्य कक्ष के अंदर बने एक खास कमरे में यूपी बोर्ड की परीक्षा के सभी प्रश्न पत्र और कॉपियां रखी हुई थी। युवक कमरे की तरफ जाने लगा। इसका प्रधानाचार्य ने विरोध किया तो आरोपी युवक ने उनके साथ मारपीट का प्रयास किया।

स्टाफ ने दबोचा

-प्रधानाचार्य के साथ होती नोंकझोंक के दौरान एक क्लर्क और चपरासी भी वहां आ गए। उन्होंने कॉलेज स्टफ की मद्द से युवक को पकड़ लिया।

-भागने की फिराक में कॉलेज के बाहर खड़े उसके दो साथियों को भी दबोच लिया गया। सूचना पर पुलिस पहुंच गई और इन तीनों युवकों को हिरासत में लेकर थाने ले गई।

-प्रधानाचार्य नवीन कुमार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों को पकड़ लिया। फिलहाल, युवकों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है परीक्षा केंद्र के अंदर घुसने का आखिर क्या मकसद था।

-प्रधानाचार्य का आरोप है कि कॉलेज में घुसे युवक ने प्रश्न पत्रों को लूटने का प्रयास किया। इस संबंध में दौराला थाने में तहरीर दी गई।

-फिलहाल, पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने प्रश्न पत्र लूटने की बात से इंकार किया है।

Tags:    

Similar News