UP Board Result 2023: शबाना बानो ने 12th में किया लखनऊ टॉप, देखें- शहर के टॉपर्स की सूची

UP Board Result 2023: इस साल यूपी बोर्ड के लिए कुल 58,85,745 परीक्षार्थियों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें से 31,16,487 स्टूडेंट कक्षा 10 के छात्र थे और 27,69,258 स्टूडेंट कक्षा 12 के छात्र थे। लेकिन हम आपको इस खबर में यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में लखनऊ के टॉप-10 अभ्यर्थियों के बारें में बताएंगे।

Update:2023-04-25 22:20 IST
यूपी बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट आने के बाद लखनऊ पब्लिक कॉलेज में ख़ुशी मनाती हाई स्कूल और इंटर की छात्राएँ (Pic: Ashutosh Tripathi)

UP Board Result 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने आज यानी 25 अप्रैल, 2023 को यूपी बोर्ड के परिणाम जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर भी नतीजे देख सकते हैं। इस साल यूपी बोर्ड के लिए कुल 58,85,745 परीक्षार्थियों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें से 31,16,487 स्टूडेंट कक्षा 10 के छात्र थे और 27,69,258 स्टूडेंट कक्षा 12 के छात्र थे। लेकिन हम आपको इस खबर में यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में लखनऊ के टॉप-10 अभ्यर्थियों के बारें में बताएंगे।

टॉपर्स लिस्ट

1. शबाना बानो । 482/500 । 96.40 । ब्राइट करियर एस एस इंटर कॉलेज, ठाकुरगंज।

2. सैय्यद उजैर अहमद । 481/500 । 96.20 । सेंट मेरी पब्लिक इंटर कॉलेज, अम्बरगंज।

3. अक्षत जैन । 480/500 । 96.00 । देश भारती पब्लिक इंटर कॉलेज, लखनऊ।

3. गुनगुन साहू । 480/500 । 96.00 । देश भारती पब्लिक इंटर कॉलेज, लखनऊ।

4. अंशित पटेल । 479/500 । 95.80 । बाल निकुंज इंटर कॉलेज, मोहिबिल्लापुर।

5. मुस्कान यादव । 476/500 । 95.20 । चंद्र देव पब्लिक इंटर कॉलेज, चिनहट।

6. अमन चंद्रा गुप्ता । 475/500 । 95.00 । बाल निकुंज इंटर कॉलेज, मोहिबिल्लापुर।

7. दामिनी यादव । 474/500 । 94.80 । बाल गाइड इंटर कॉलेज, गोसाईगंज।

7. अक्षय कुमार यादव । 474/500 । 94.80 । बाल निकुंज इंटर कॉलेज, मोहिबिल्लापुर।

8. जान मोहम्मद । 473/500 । 94.60 । सेंट पीटर्स स्कूल, मोहनलालगंज।

8. सलोनी मिश्रा । 473/500 । 94.60 । डॉ. एस. पी. आर. पब्लिक जीआईसी, लखनऊ।

9. यश वर्मा । 472/500 । 94.40 । महात्मा बी मेमो. एच एस एस, कल्याणपुर।

10. प्रियंका रावत । 470/500 । 94.00 । बाल गाइड इंटर कॉलेज, गोसाईगंज।

10. अनुष्का विश्वकर्मा । 470/500 । 94.00 । ब्राइट वे इंटर कॉलेज, अलीगंज।

Tags:    

Similar News