UP Budget 2022-23: बजट में 14 महत्वपूर्ण घोषणायें, वाराणसी में स्टेडियम, तो गोरखपुर को मिली मेट्रो

योगी सरकार ने 2022-23 के लिए बजट पेश किया। इस बजट की खास बात ये रही कि, प्रधानमंत्री मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी और मुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र गोरखपुर को कई तोहफे मिले।;

Written By :  aman
Update:2022-05-26 15:26 IST

UP Budget 2022 (फोटो-आशुतोष त्रिपाठी) 

UP Budget 2022 : उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) सरकार ने गुरुवार को प्रदेश के इतिहास का सबसे बड़ा बजट पेश किया। योगी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना (Suresh Kumar Khanna) ने सदन में 2022-23 के लिए 6 लाख 15 हजार 518 करोड़ 97 लाख रुपए का बजट पेश किया। इस बजट की खास बात ये रही कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी और प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र गोरखपुर को कई तोहफे मिले हैं।

आज पेश बजट में वाराणसी में मेट्रो चलाने से लेकर साल में दो गैस सिलेंडर मुफ्त में बांटने का भी ऐलान किया गया है। इसी तरह, वनटांगिया और मुसहर आवास के लिए 508 करोड़ रुपए से लेकर गोरखपुर में आयुष विश्वविद्यालय की स्थापना हेतु 113 करोड़ 52 लाख रुपए की व्यवस्था की गई है।

योगी 2.0 के पहले बजट में यूपी के वाराणसी और गोरखपुर को प्राथमिकता पर रखा गया है। चूंकि, इन दोनों जिले से देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री आते हैं तो उन्हें विशेष कार्य योजनाओं का लाभ मिलना भी प्रस्तावित है।

यूपी बजट 2022 की 14 महत्वपूर्ण घोषणाएं :--

1. अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को नि:शुल्क खाद्यान्न, रिफाइंड सोयाबीन तेल और आयोडाइज्ड नमक के अलावा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Prime Minister Ujjwala Yojana) के तहत लाभार्थियों को 2 नि:शुल्क एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) रिफिल वितरण के लिए 6,571 करोड़ 13 लाख रुपए की व्यवस्था की गई है।

2. वाराणसी और गोरखपुर में मेट्रो योजना।

3. गोरखपुर में आयुष विश्वविद्यालय (Ayush University) की स्थापना के लिए 113 करोड़ 52 लाख रुपए की व्यवस्था प्रस्तावित है।

4. वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (International Cricket Stadium In Varanasi) की स्थापना के लिये जमीन खरीदने के लिए 95 करोड़ रुपए की व्यवस्था प्रस्तावित।

5. आगामी 3 जून को इन्वेस्टर्स समिट (Investors Summit) की तीसरी ग्राऊण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी में 75 हजार करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारा जाएगा।

6. गन्ना मूल्य भुगतान में प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है।

7.16 मई, 2022 तक एक लाख 72 हजार 745 करोड़ रुपए के गन्ना मूल्य का भुगतान कराया, जो एक कीर्तिमान है।

8. आगामी पांच वर्षों में 2 करोड़ स्मार्ट फोन टैबलेट वितरित किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

9. स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-2023 के लिए 1,500 करोड़ रुपए की व्यवस्था ।

10. युवाओं के बीच विभिन्न क्षेत्रों में उद्यमशीलता एवं नवाचार को बढ़ावा देने के लिए नयी उप्र स्टार्टअप नीति -2020 (UP Startup Policy-2020) के अन्तर्गत 5 वर्ष में प्रत्येक जिले में कम से कम से एक तथा कुल 100 इन्क्यूबेटर्स एवं 10,000 स्टार्टअप्स की स्थापना का लक्ष्य है।

11. ATS सेंटर देवबंद का निर्माण कार्य प्रगति पर है। जिसे शीघ्र पूरा किया जायेगा। साथ ही, मेरठ, बहराइच, कानपुर, आजमगढ़ और रामपुर में एटीएस सेन्टर (ATS Center) का निर्माण कराया जायेगा।

12. मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अन्तर्गत वर्ष 2022-2023 में 800 इकाइयों की स्थापना कराकर 16,000 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराये जाने का लक्ष्य है।

13. माध्यमिक शिक्षा में शिक्षक चयन में साक्षात्कार समाप्त कर 40,402 शिक्षकों का चयन एवं 7,540 पदों का सृजन किया गया है।

14. बुंदेलखंड में ग्रीन एनर्जी सोलर की स्थापना होगी।

Tags:    

Similar News