UP Budget 2025 Live: फ्री सिलेंडर, स्कूटी, एक्सप्रेसवे और मेडिकल कॉलेज समेत यूपी को मिली बड़ी सौगात, जानें बजट की खास बातें

UP Budget 2025 Live: योगी सरकार आज अपने दूसरे कार्यकाल का चौथा बजट विधानसभा में पेश करेगी।;

Newstrack :  Network
Update:2025-02-20 08:19 IST

UP Budget 2025 Live

UP Budget 2025 Live: उत्तर प्रदेश का आम बजट वित्त मंत्री सुरेश खन्ना विधानसभा में पेश कर रहे हैं। आज वित्त मंत्री ने सबसे पहले सदन के पटल पर करीब आठ लाख करोड़ रुपये के अनुमानित बजट को सब के सामने रखा। इस बजट में उन्होंने इंफ्रास्ट्रक्चर, रोजगार और किसानों के लिए कई बड़े ऐलान किये। बजट को लेकर वित्त मंत्री ने कहा कि इस बजट से यूपी में प्रति व्यक्ति आय बढ़ेगी बढ़ेगी। जानें आज वित्त मंत्री द्वारा पेश बजट की ख़ास बातें। 

Live Updates
2025-02-20 07:16 GMT

UP Budget 2025 live: नेता विपक्ष माता प्रसाद पांडे ने कहा है कि यह बजट सरकार के दिखावे का बजट है और इस बजट को मैं शून्य नंबर देता हूं। इस बजट से विकास को रफ्तार तो क्या किसी प्रकार से कोई मदद नहीं मिलेगी। 

2025-02-20 07:13 GMT

UP Budget 2025 Live: कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा 'मोना' ने बजट पर बयान देते हुए कहा कि यह बजट खोखला है। सरकार ने इस बजट में कुछ भी नया प्रावधान नहीं किया है। यह दिखावे का बजट था। लोक कल्याणकारी योजनाओं की अगर बात करेंगे तो ऐसे में कोई भी योजना लोक कल्याणकारी दिखाई नहीं देगी। 

2025-02-20 07:09 GMT

UP Budget Live News: आज पेश हुए बजट में निराश्रित महिला पेंशन योजनान्तर्गत पात्र लाभार्थियों को देय पेंशन के भुगतान हेतु 2980 करोड़ का बजट प्रस्तावित किया। वहीं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजनान्तर्गत 700 करोड़ का बजट आवंटित किया। वाराणसी, मेरठ, प्रयागराज, गोरखपुर, कानपुर नगर, झाँसी एवं आगरा में मुख्यमंत्री श्रमजीवी महिला छात्रावासों के निर्माण की नई योजना प्रस्तावित की गई है जिसके 170 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है। कोविड के दौरान जिन बच्चों ने अपने माता-पिता को खोया है उनकी देखभाल और वित्तीय सहायता हेतु संचालित उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के लिये 252 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित की गई है। 

2025-02-20 07:01 GMT

UP Budget 2025 LIVE: आज वित्त मंत्री द्वारा पेश हुए बजट में यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम के बस स्टेशनों, डिपो कार्यशाला आदि का निर्माण तथा बस बेड़ों में वृद्धि सम्बन्धी कार्यों हेतु 400 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ग्राम जोड़ो योजना हेतु मध्यम श्रेणी की इलेक्ट्रिक बसों के क्रय हेतु 100 करोड़ रुपये तथा चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना हेतु 50 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है। 

2025-02-20 06:53 GMT

UP Budget 2025 Live: वित्त मंत्री द्वारा यूपी विधानसभा में पेश हुए बजट में ग्रामीण पुलों के लिए 1600 करोड़, रोड सेफ्टी के लिए 250 करोड़, जल जीवन मिशन के लिए 4500 करोड़, चार नए एक्सप्रेसवे के लिए 900 करोड़ और यूपी में पुलों के निर्माण के लिए 1400 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है। 

2025-02-20 06:44 GMT

UP Budget Live Update: विधानसभा में पेश हुए बजट में यूपी को चार नए एक्सप्रेस वे बनाने की सौगात मिली है। जिसमें सबसे पहले आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे से गंगा एक्सप्रेस-वे कौसिया जनपद हरदोई से बाया फर्रुखाबाद प्रवेश नियंत्रित ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे का निर्माण कराया जाएगा। इन दोनों एक्सप्रेस वे के लिए सरकार ने 900 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया है। 

दूसरे गंगा एक्सप्रेस वे को प्रयागराज मिर्जापुर वाराणसी चन्दौली होते हुए सोनभद्र से जोड़ते हुए विंध्य एक्सप्रेस वे के लिए 50 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है। 

तीसरे एक्सप्रेस वे में मेरठ को हरिद्वार से जोड़ने के लिए गंगा एक्सप्रेस वे विस्तारीकरण के लिए 50 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है। 

वहीं चौथे एक्सप्रेस वे में बुंदेलखंड रीवा एक्सप्रेस वे के निर्माण के लिए 50 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है। 

इसके अलावा वित्त मंत्री ने खजाना खोलते हुए डिफेंस कॉरिडोर इंडस्ट्रियल के लिए 461 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया है। 

2025-02-20 06:28 GMT

UP Budget LIVE: विधानसभा में पेश हो रहे बजट में यूपी वालों के लिए कई बड़े ऐलान हुए हैं। जिसमें उज्जवला योजना के तहत 2 मुफ्त सिलेंडर मिलेगा। वहीं अयोध्या को सोलर सिटी बनाने की योजना। इसके अलावा 8 डेटा सेंटर पार्क बनाने की तैयारी की जा रही है। 

2025-02-20 06:22 GMT

UP Budget Live Updates: वर्ष 2025-26 में गोरखपुरमें आयुष विश्वविद्यालय, अयोध्या में आयुर्वेदिक महाविद्यालय का निर्माण पूर्ण होगा तथा वाराणसी में राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी।

2025-02-20 06:17 GMT

UP Budget Live: मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अन्तर्गत वर्ष 2025-2026 में ब्याज उपादान मद में समुचित व्यवस्था प्रस्तावित है, जिसके अन्तर्गत 800 लाभार्थियों को बैंक ऋण उपलब्ध कराया जायेगा, जिससे स्थापित होने वाले नये उद्यमों के माध्यम से 16,000 लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा। 

2025-02-20 06:13 GMT

UP Budget Live: योगी सरकार का बजट विधानसभा में हुआ पेश। प्रतिभाशाली छात्राओं को स्कूटी मिलेगी। अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश कर रहे हैं वित्त मंत्री। इसके अलावा युवाओं को ब्याजमुक्त लोन भी दिया जायेगा। 

Tags:    

Similar News