UP Budget 2025 Live: फ्री सिलेंडर, स्कूटी, एक्सप्रेसवे और मेडिकल कॉलेज समेत यूपी को मिली बड़ी सौगात, जानें बजट की खास बातें

Newstrack :  Network
Update:2025-02-20 08:19 IST
Live Updates - Page 2
2025-02-20 05:51 GMT

सीएम योगी पहुंचे विधानसभा

CM Yogi in Vidhansabha: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बजट पेश होने से पहले विधानसभा पहुँच चुके हैं। जहाँ थोड़ी ही देर में जनता के सामने बजट पेश होगा। 

2025-02-20 05:48 GMT

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के साथ सीएम योगी मौजूद

UP Budget Live: जल्द ही विधानसभा में बजट पेश होने वाला है। उससे पहले वित्त मंत्री सुरेश खन्ना विधानसभा जाते दिखे। उनके साथ सीएम योगी भी मौजूद हैं। 



2025-02-20 05:23 GMT

बजट पर लगी कैबिनेट की मुहर

UP Budget Live: सीएम योगी कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। इस मीटिंग में यूपी बजट के मौसदे पर कैबिनेट की मुहर लग गई है।

2025-02-20 05:12 GMT

युवाओं के हित में होगा बजट

UP Budget Latest Update: विधानसभा में बजट पेश होने से पहले विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि राज्य का बजट युवाओं के हित में होगा। किसान, आम आदमी, इंफ्रास्ट्रक्चर, विकास पर होगा।


2025-02-20 05:10 GMT

सीएम योगी की कैबिनेट बैठक

UP Budget Live: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में आज राज्य बजट पेश होने से पहले कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की।

2025-02-20 03:59 GMT

शहरी क्षेत्रों के विकास के लिए मिल सकती है धनराशि

UP Budget News: नए शहरी क्षेत्रों के विकास और मेट्रो परियोजनाओं की रफ्तार बढ़ाने का इंतजाम भी होगा। ग्रामीण क्षेत्रों में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए ब्लाक स्तर पर मिनी स्टेडियम की योजना के लिए आवंटन हो सकता है। शहरी क्षेत्रों में सुविधाओं के विकास की मद में बड़ी धनराशि मिल सकती है। पिछले बजट में इस मद में 3000 करोड़ दिए गए थे।

2025-02-20 03:01 GMT

प्रस्तवित एक्सप्रेस वे को जोड़ने के लिए भी बजट में प्रावधान

UP Budget Live: बजट में इस मद में प्रावधान किया जा सकता है। लिंक एक्सप्रेस वे के जरिये प्रदेश के सभी वर्तमान, निर्माणाधीन और प्रस्तवित एक्सप्रेस वे को जोड़ने के लिए भी बजट में प्रावधान होगा।

2025-02-20 02:56 GMT

सरकार का फोकस रोजगार, तकनीकी उन्नयन, कृषि और स्वास्थ्य पर

UP Budget Live: केंद्रीय बजट के अनुपात में प्रदेश के बजट का आकार लगभग 16 फीसदी होगा। सरकार का फोकस बुनियादी विकास, रोजगार, तकनीकी उन्नयन, कृषि और स्वास्थ्य पर रहेगा। बजट का एक हिस्सा धार्मिक पर्यटन और शिक्षा के लिए भी होगा।

2025-02-20 02:53 GMT

विधानसभा में आज पेश होगा यूपी का बजट

UP Budget Session Live: उत्तर प्रदेश सरकार का वित्तीय वर्ष 2025-26 का आम बजट आज सुबह विधानसभा में पेश किया जाएगा। इससे पहले इसे कैबिनेट से अनुमोदित कराया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सुबह उनके आवास पर कैबिनेट बैठक बुलाई गई है।

Tags:    

Similar News