UP Budget 2023: वित्त मंत्री का बजट भाषण रोजगार महिलाओं और किसानों पर रहा केंद्रित, मुफ्त सिलेंडर की घोषणा
UP Budget Session 2023 Live Update: सीएम योगी व वित्त मंत्री विधान सभा पहुंचे
UP Budget Session 2023 Live Update: सीएम योगी आदित्यनाथ, वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक विधान सभा पहुंच गये हैं। वित्त मंत्री 11 बजे बजट पेश करेंगे।
UP Budget Session 2023 Live Update:बजट कल्याणकारी होगा जिसमें हर वर्ग की चिंता होगी
UP Budget Session 2023 Live Update: यूपी बजट 2023 पर विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि ये बजट कल्याणकारी होगा जिसमें हर वर्ग की चिंता होगी।
UP Budget Session 2023 Live Update: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने किया पूजा-पाठ
UP Budget Session 2023 Live Update: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अपने घर पर पूजा-पाठ किया। इस दौरान उन्होंने बजट की प्रति भी समीप रखी हुई है जो दिखायी दे रही है। वित्त मंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि उत्तर प्रदेश बजट 2023 -24 की प्रस्तुति से पूर्व ईश्वर की पूजा-अर्चना कर सभी के कल्याण की कामना की।
UP Budget Session 2023 Live Update: सीएम योगी के आवास पर कैबिनेट बैठक संपन्न
UP Budget Session 2023 Live Update: सीएम योगी के आवास पर चल रही कैबिनेट बैठक खत्म हो गयी है। कैबिनेट बैठक में बजट को मंजूरी मिल गयी है। वित्त मंत्री 11 बजे बजट पेश करेंगे।
UP Budget Session 2023 Live Update: उत्तर प्रदेश के इतिहास में अद्भूत बजट आएगा : ब्रजेश पाठक
UP Budget Session 2023 Live Update: उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश के इतिहास में अद्भूत बजट आएगा और इंफ्रास्ट्रक्चर मजूबत करने वाला होगा। हम सबको साथ लेकर चलेंगे।
UP Budget Session 2023 Live Update: बजट इतिहास में नए स्वर्णिम अध्याय जोड़ेगा : सीएम योगी
UP Budget Session 2023 Live Update: बजट से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आजादी के अमृत काल के प्रथम वर्ष में आज प्रस्तुत होने जा रहा 'नए उत्तर प्रदेश' का बजट राज्य के सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक विकास के इतिहास में नए स्वर्णिम अध्याय जोड़ेगा। निःसंदेह, यह बजट प्रधानमंत्रीके विजन के अनुरूप प्रदेश के गांव, गरीब, किसान, नौजवान व महिलाओं समेत समाज के हर तबके के हितों की पूर्ति करने वाला होगा।
UP Budget Session 2023 Live Update: वित्त मंत्री बजट पेश करने से पहले पहुंचे मंदिर
UP Budget Session 2023 Live Update: उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने लखनऊ के एक मंदिर में पूजा की। वे आज उत्तर प्रदेश विधानसभा में राज्य का बजट पेश करेंगे।
UP Budget Session 2023 Live Update: बजट से पहले कैबिनेट बैठक
UP Budget Session 2023 Live Update: बजट से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास पर कैबिनेट की बैठक होगी।
UP Budget Session 2023 Live Update: सर्वागींण विकास को समर्पित होगा बजट : केशव प्रसाद मौर्य
UP Budget Session 2023 Live Update: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक दूसरे ट्वीट में लिखा कि आज विधानसभा में प्रस्तुत होने वाला उत्तर प्रदेश सरकार का लोक कल्याणकारी बजट 2023-24 सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मूल मंत्र के अनुरूप गरीबों, वंचितों, किसानों, युवाओं, महिलाओं के सर्वागींण विकास को समर्पित होगा।
UP Budget Session 2023 Live Update: जन भावनाओं के अनुरूप होगा बजट : केशव प्रसाद मौर्य
UP Budget Session 2023 Live Update: यूपी के बजट से पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा है कि ग़रीबों/किसानों/नौजवानों के उत्थान,महिलाओं के सशक्तीकरण,बुजुर्गों/दिव्यांग जनों को समर्पित,बीमारू से विकसित प्रदेश बनाने,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के विजन एवं पार्टी के चुनावी संकल्प पत्र,निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने, जन भावनाओं के अनुरूप होगा उम्मीद से बेहतर बजट!