UP Byelection 2024: अब क्या होगा अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे का, ये गंभीर आरोप देगा डेंट

UP Byelection 2024: सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद के खिलाफ मारपीट के आरोप के बाद उपचुनाव में परेशानी हो सकती है।;

Newstrack :  Network
Update:2024-09-22 08:14 IST

अखिलेश यादव और अवधेश प्रसाद के साथ अजीत प्रसाद (Pic: Social Media)

UP Byelection 2024: उत्तर प्रदेश की फैजाबाद लोकसभा से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद पर मारपीट का आरोप लगा है। तहरीर के आधार पर अजीत प्रसाद व अन्य के ख़िलाफ़ अपहरण व अन्य धाराओं 140(3), 115(2), 191(3), 351(3) में मुक़दमा दर्ज कर के जांच शुरू कर दी गई है। इस मामले को अब आगामी उपचुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में अयोध्या की मिल्कीपुर सीट भी है। इस सीट पर अजीत प्रसाद को प्रमुख दावेदार के रूप में देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि सपा उन्हें मिल्कीपुर से टिकट दे सकती है। फैजाबाद लोकसभा सीट से भाजपा को हराने के बाद अवधेश प्रसाद सपा के पोस्टर बॉय बनकर उभरे हैं। हालांकि उनके बेटे पर मारपीट के आरोप के बाद पार्टी का निर्णय बदल सकता है। 

सपा को हो सकता है नुकसान

सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद पर मारपीट का आरोप लगा है। इस मामले को लेकर नगर कोतवाली में तहरीर दी गई है। पीड़ित रवि तिवारी ने अजीत प्रसाद पर अगवा कर मारपीट का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है। बता दें कि अजीत प्रसाद को उपचुनाव में सपा का टिकट मिलने की आशंका जताई जा रही है। माना जा रहा है कि अवधेश प्रसाद की जीत के बाद अजीत प्रसाद भी सपा के टिकट पर जीत हासिल कर सकते हैं। सांसद बनने से पहले अवधेश प्रसाद मिल्कीपुर विधानसभा से विधायक थे। 2024 लोकसभा चुनाव में उन्होंने भाजपा के लल्लू सिंह को हराया। सीट खाली होने के चलते उपचुनाव होना है। मगर इस आरोप के बाद तस्वीर बदल सकती है। पार्टी अजीत प्रसाद की जगह किसी और उम्मीदवार को मैदान में उतार सकती है।

10 सीटों पर होना है उपचुनाव 

लोकसभा चुनाव में 10 सीटें खाली होने के बाद उत्तर प्रदेश में उपचुनाव होना है। चुनाव आयोग ने चुनाव की कोई तारीख घोषित नहीं की है। जल्द ही तारीखों का ऐलान हो सकता है। हालांकि तमाम राजनीतिक पार्टियां अपने चुनाव प्रचार में लग गई हैं। 10 सीटों में गाजियाबाद, मझवां, मीरापुर, कुंदरकी, खैर, सीसामऊ, फूलपुर, कटहरी, करहल और मिल्कीपुर विधानसभा सीट शामिल है।

Tags:    

Similar News