BJP नेता ने कहा- स्वास्थ्य विभाग घोटालो के रूप में जाना जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा

Update:2017-03-24 19:30 IST

रायबरेली: प्रदेश सरकार के कैबिनेट स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह शुक्रवार (24 मार्च) अपने घर जाते समय रायबरेली के सारस चौराहे पर रुके। बीजेपी नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। सिद्धार्थ नाथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद भी लाल बत्ती लगाकर रायबरेली पहुंचे।

यह भी पढ़ें...कल योगी का गोरखपुर दौरा, करेंगे गोरखनाथ की आराधना, 25 हजार कार्यकर्ता स्वागत के लिए तैयार

उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उनकी सरकार की प्राथमिकताएं तय है। पूर्व की सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग की पहचान घोटालो के रूप में हुई है, लेकिन हमारी सरकार स्वास्थ्य विभाग को इस पहचान से आजाद कराएगी। इसकी रणनीति तैयार हो चुकी है, जल्द ही उसे लागू किया जाएगा।

 

Tags:    

Similar News