भ्रामक खबरों पर फंसी प्रियंका गांधी: आगरा DM के बाद बाल संरक्षण आयोग का नोटिस
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी भ्रामक खबरों के प्रसार के मामले में लगातार फंसती जा रही हैं। आगरा डीएम के बाद अब कानपुर शेल्टर होम केस में नोटिस मिला है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी भ्रामक खबरों के प्रसार के मामले में लगातार फंसती जा रही हैं। पहले आगरा के डीएम द्वारा कोविड 19 से हुई मौतों पर फेक न्यूज फैलाने के मामले में नोटिस दिए जाने के बाद अब कानपुर शेल्टर होम केस में भी नोटिस मिली है। उत्तर प्रदेश बाल संरक्षण आयोग ने प्रियंका की इस मामले में एक फेसबुक पोस्ट पर संज्ञान लेते हुए ये कार्रवाई की है।
कानपुर शेल्टर होम में बालिकाओं के कोरोना पॉजिटिव और गर्भवती होने का मामला
दरअसल, हाल ही में कानपुर के राजकीय शेल्टर होम में 57 बालिकाओं के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने का मामला सामने आया था।इतना ही नहीं इन लड़कियों में से 5 गर्भवती भी थी। जिसमें से एक एचआईवी संक्रमित थी, तो दूसरी हेपेटाइटिस सी से संक्रमित थी। हालंकि मामले में डीएम ने स्पष्ट कर दिया था कि गर्भवती बालिकाएं पॉक्सो समेत रेप के दूसरे मामलों के बाद आश्रय गृह लाई गयीं थीं।
बाल संरक्षण आयोग ने प्रियंका को भेजा नोटिस
इस पूरे प्रकरण में प्रियंका गांधी ने योगी सरकार की कड़ी निंदा की थी, वहीं उस दौरान एक फेसबुक पोस्ट डाला था, जिसमें उन्होंने कानपुर शेल्टर होम में नाबालिग लड़कियों के गर्भवती होने और खासकर एचआईवी और हेपेटाइटिस सी के संक्रमित होने की बात कही।
ये भी पढ़ेंः रामदेव की दवा पर निम्स चेयरमैन का बड़ा बयान, कोरोनिल के ट्रायल पर कही ये बात
भ्रामक पोस्ट पर 3 दिनों में सफ़ाई देने के निर्देश
यूपी बाल संरक्षण आयोग ने मामले को संज्ञान में लेते हुए प्रियंका के खिलाफ भ्रामक पोस्ट फैलाने का आरोप लगाते हुए नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया कि बच्चियों को भ्रामक पोस्ट से मानसिक आघात पहुंचा है। वहीं इस मामले में प्रियंका को 3 दिनों में सफ़ाई देने को कहा गया है। ऐसा न किये कार्रवाई की चेतावनी भी दी गयी।
कोविड मौतों की गलत जानकारी पर आगरा डीेएम भी भेज चुके नोटिस
गौरतलब है कि इसके पहले प्रियंका को आगरा में 48 घंटों में 28 कोविड मौतों की गलत जानकारी ट्वीट करने पर भी नोटिस जारी हो चुका है। कोविड-19 से हुई मौत के आंकड़ों को लेकर कांग्रेस महसचिव के किए गए पोस्ट और खबर को आगरा प्रशासन ने फर्जी बताया। इसके साथ ही आगरा के डीएम ने प्रियंका गांधी को नोटिस भेजा था ।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें