लखनऊ: वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश दास का दिल का बुधवार (12 अप्रैल) को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। इसके बाद प्रदेश के राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर दौड़ गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अखिलेश दास के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त की। दोपहर तक कई पार्टियों के बड़े नेता श्रद्धांजलि देने उनके घर पर जुटने लगे। इस दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी श्रद्धांजलि देने अखिलेश दास के आवास पहुंचे। यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी उनके आवास पहुंच शोकाकुल परिवार को ढांढस बढ़ाया।
इन दिग्गज नेताओं ने दी अखिलेश दास को श्रद्धांजलि:
-अखिलेश दास को श्रद्धांजलि देने उनके घर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे।
-पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी शोकाकुल परिवार से अपनी संवेदना व्यक्त की।
-योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह, कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी आदि उनके आवास पहुंचे।
-इस दौरान अहमद हसन, पूर्व मंत्री शिवपाल यादव, सपा नेता नरेश उत्तम ,निर्मल खत्री, आराधना मिश्रा, अनिल दुबे ने भी अखिलेश दास को श्रद्धांजलि दी।
-यूपी के पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन, नवनीत सहगल और पूर्व कैबिनेट मंत्री पंडित सिंह भी वहां पहुंचे।
-प्रतीक यादव और अपर्णा यादव भी अखिलेश दास के आवास पहुंच श्रद्धा सुमन अर्पित किए।