सीएम योगी लखीमपुर खीरी, गोण्डा और सीतापुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर
लखनऊ: यूपी में पिछले कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश का जन जीवन पर असर पड़ा है। गोंडा का एल्गिन—चरसरी बांध में एक बार फिर दरार पड़ गई है। सीतापुर और लखीमपुर खीरी पर भी बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। ऐसी स्थितियों में सीएम योगी आदित्यनाथ लखीमपुर खीरी, गोण्डा और सीतापुर के बाढ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर हैं।
सीएम योगी शनिवार को शारदा बैराज लखीमपुर पहुंचकर वहां का निरीक्षण किया। सीएम थोड़ी देर में बाढ़ पीड़ितों से भी मुलाकात करेंगे। दरअसल, गोंडा के एल्गिन चरसरी बांध में दरार आने के बाद जिले के आला अफसरों ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया। शासन तक इसकी रिपोर्ट पहुंची।
शासन की तरफ से बांध की सुरक्षा के लिए प्रशासनिक अफसरों को निर्देश दिए गए। उधर लखीमपुर खीरी भी वर्ष दर वर्ष बाढ की विभीषका झेलता रहा है। इसको देखते हुए सीएम योगी बाढ प्रभावित इलाकों के दौरे पर हैं। जिला प्रशासन के अफसरों के साथ बैठक करेंगे। इन जिलों में बाढ़ राहत कार्यों की समीक्षा करेंगे और बाढ पीड़ितों से मुलाकात करेंगे।