UP Politics: अखिलेश के 'चिरकुट नेता' वाले बयान पर अजय राय ने पलटकर कहा- 'ऑस्ट्रेलिया से पढ़े हैं लेकिन भाषा गली-मोहल्ले जैसी'
Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में टिकट बंटवारे को लेकर सपा-कांग्रेस में छिड़ी सियासी जंग के बीच अजय राय ने अखिलेश यादव को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, 'पिता का अपमान करने वाले से क्या अपेक्षा की जा सकती है।;
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुटी विपक्षी पार्टियों की कथनी और करनी में अब फर्क नजर आने लगा है। दो दिनों से INDIA गठबंधन के दो मुख्य दल समाजवादी पार्टी और कांग्रेस एक दूसरे पर प्रहार कर रहे हैं। बयानबाजी के बीच अब शब्दों की मर्यादा तार-तार हो रही है। इस बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के 'चिरकुट नेताओं' वाले बयान पर यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) ने अमर्यादित शब्द का प्रयोग किया।
गौरतलब है कि, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में शीट शेयरिंग के मुद्दे पर कांग्रेस से खफा अखिलेश यादव ने कड़े तेवर दिखाया था। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, कांग्रेस अपने 'चिरकुट नेताओं' से हमारी पार्टी के बारे में ना बुलवाए। अखिलेश के इस बयान पर अजय राय ने भी प्रतिक्रिया दी। शुक्रवार (20 अक्टूबर) को वाराणसी में अजय राय ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'पिता का अपमान करने वाले से क्या अपेक्षा की जाए'।
ये भी पढ़ें ...UP News: 'आजम खान मुस्लिम नहीं, सपा की वजह से किए जा रहे परेशान', मौलाना बरेलवी का अखिलेश के बयान पर पलटवार
'ऑस्ट्रेलिया से पढ़े हैं लेकिन भाषा गली-मोहल्ले जैसी'
उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) ने एक खबरिया चैनल से बातचीत में कहा, 'मेरी जानकारी के मुताबिक सपा प्रमुख ऑस्ट्रेलिया और सैनिक स्कूल (Sainik School) से पढ़े हुए हैं। लेकिन, मुझ पर की गई उनकी अमर्यादित टिप्पणी गली-मोहल्ले जैसी और बेहद साधारण व्यक्ति की तरह नजर आ रही है।'
अजय राय- पिता का अपमान करने वाले से क्या अपेक्षा
अजय राय ने आगे कहा, कांग्रेस पार्टी ने घोसी उपचुनाव (Ghosi by-election) से लेकर अन्य जगहों पर बड़ा दिल दिखाया। हमेशा से ही गठबंधन के नियमानुसार समाजवादी पार्टी का साथ दिया। आज भी हम विनम्रता के साथ अखिलेश यादव से 2024 लोकसभा चुनाव के साथ-साथ आगामी विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी को हराने की अपील कर रहे हैं। हालांकि, इसके अलावा अजय राय ने ये भी कहा कि, पिता का अपमान करने वाले से क्या अपेक्षा की जा सकती है। उन्होंने (अखिलेश) तो भारतीय राजनीति के बड़े नेता माने जाने वाले माननीय मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का भी अपमान कर दिया था।'
ये भी पढ़ें ...MP Election 2023: कमलनाथ बोले- 'अरे छोड़िए अखिलेश, वखिलेश को...', सपा नेता के बयान पर कांग्रेस का पलटवार
क्या था अखिलेश का 'चिरकुट' वाला बयान?
दरअसल, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सपा का कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे पर बात नहीं बन पाई। जिसके बाद से अखिलेश यादव खासे नाराज हैं। उन्होंने कांग्रेस पर धोखेबाजी और वादाखिलाफी का आरोप लगाया। अखिलेश यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय द्वारा लगातार दिए जा रहे बयानों से खफा नजर आए। उन्होंने बिना नाम लिए उन्हें 'चिरकुट नेता' बता डाला। अखिलेश यादव ने कहा, 'मैं कांग्रेस पार्टी से कहना चाहता हूं कि अपने चिरकुट नेताओं से हमारी पार्टी के बारे में कुछ ना बुलवाएं।'
ये भी पढ़ें ..Azam Khan News: 99% मुसलमानों को आजम खान ने बर्बाद किया, देखें वीडियो क्या बोले भाजपा विधायक
बागेश्वर उपचुनाव में सपा प्रमुख ने 'बीजेपी एजेंट' की तरह काम किया
अजय राय का हमला अखिलेश यादव पर जारी रहा। मध्य प्रदेश में टिकट बंटवारे पर छिड़ी सियासी जंग पर जवाब देते हुए अजय राय ने अखिलेश यादव पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, बागेश्वर उपचुनाव (Bageshwar Bypoll) में सपा मुखिया ने 'बीजेपी एजेंट' के रूप में काम किया। यही वजह रही कि, वहां पर हमारी हार हुई। जबकि, कांग्रेस पार्टी इंडिया गठबंधन (india alliance) के अनुसार सभी को एक साथ लेकर चल रही है। इसी तरह, घोसी उपचुनाव में हमारी तरफ से सबसे पहले समाजवादी पार्टी को समर्थन का ऐलान किया गया था। जिसके बाद सपा ने बड़ी जीत हासिल की। जिन राज्यों में हम अधिक मजबूत स्थिति में है वहां पर को हमारा समर्थन करना चाहिए, जबकि सपा अध्यक्ष ये रुख दिखा रहे हैं।