बुनकर परेशान: इस योजना की बहाली की मांग, कांग्रेस ने लिखा CM योगी को पत्र

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रदेश के बुनकरों की समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा।

Update: 2020-09-01 17:54 GMT
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रदेश के बुनकरों की समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा।

लखनऊः कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रदेश के बुनकरों की समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर पॉवरलूम बुनकरों के लिए 2006 में लागू की गई बिजली प्रतिपूर्ति फ्लैट रेट योजना को बहाल करने की मांग की है।

बुनकरों के सवाल पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने योगी को लिखा पत्र

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने अपनी चिट्ठी में मुख्यमंत्री को बताया है पावर लूम कुटीर उद्योग के लिए 2006 से चली आ रही बिजली प्रतिपूर्ति फ्लाइट रेट व्यवस्था को जनवरी 2020 में समाप्त कर दिया गया . अब मीटर रीडिंग आधारित प्रतिपूर्ति योजना लागू है, इससे पहले ही संकटग्रस्त बुनकर समुदाय अब भुखमरी के कगार पर खड़ा हो गया है । कोरोना संकट को ध्यान में रखते हुए और बुनकरों के लिए बिजली को न्यूनतम दाम पर उपलब्ध कराया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ेंः यूपी में भयानक मंजर: इतना फैला कोरोना, हर जिले में मौत

बुनकरों के लिए विद्युत प्रतिपूर्ति फ्लैट रेट योजना बहाल करने की मांग

मंगलवार की शाम कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने एक बयान जारी बताया कि विधानसभा सत्र के दौरान उन्होंने नियम 51 के तहत बुनकरों का सवाल प्रमुखता से उठाया है । उन्होंने सरकार से कहा कि बुनकरों के हित में कांग्रेस शासन में बनाये गये राम शाह कमीशन की रिपोर्ट को लागू किया जाए।

ये भी पढ़ेंः राज्य में 30 सितंबर तक लगा लॉकडाउन, जानिए क्या खुलेगा, किस पर रहेगी पाबंदी

बुनकरों के आर्थिक और शैक्षिक पिछड़ेपन की समस्याओं को दूर करने के लिए अन्य आयोगों की भांति बुनकर आयोग का गठन किया जाए। उन्होंने हथकरघा उद्योग के बेहतरी के लिए ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराने की मांग की है।

अखिलेश तिवारी

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News