UP Corona Update: कुशीनगर में फूटा कोरोना बम, पिछले 24 घंटों में जिले में 20 नए मामले
UP Corona Update: उत्तर प्रदेश में कोविड़-19 की तीसरी लहर से निपटने के लिए हर तरह से तैयारियां की जा रही हैं।
UP Corona Update: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोविड़-19 (Covid-19) की तीसरी लहर से निपटने के लिए हर तरह से तैयारियां की जा रही हैं। केन्द्र व प्रदेश सरकार अपने-अपने स्तर से कोरोना वायरस की तीसरी लहर को भयावह होने से बचाना चाहते हैं। जिससे जनता को ज्यादा क्षति न पहुंचे। इसके मद्देनजर अस्पतालों में बेड़ों को बढ़ाने का काम हो रहा। ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहें। पीकू-नीकू वार्डों की निर्माण प्रक्रिया को भी तेज़ी से अंजाम दिया जा रहा है।
प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए हॉस्पिटल में बेड की संख्या बढ़ाने से लेकर कोरोना वैक्सीनेशन के काम में तेजी लाने में जुटी है। प्रदेश में व्यापक स्तर पर कोरोना टीकाकरण का अभियान चल रहा है। जिसके बाद ही उत्तर प्रदेश देश में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन करने वाला राज्य भी है।
पिछले 24 घण्टे में आए 58 मरीज़
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घण्टों में कोविड़-19 के 58 नए मामले सामने आए हैं। जबकि, इसी अवधि में 49 व्यक्ति स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 'बीते 24 घण्टों में किसी की संक्रमण से मौत नहीं हुई है। राज्य में इस वक्त कोरोना के 593 सक्रिय मरीज हैं। 10 जिले प्रतापगढ़, पीलीभीत, मीरजापुर, हाथरस, गोण्डा, फिरोजाबाद, एटा, चित्रकूट, अमेठी और अलीगढ़ अब कोरोना से मुक्त हो चुके हैं। 45 जिले ऐसे हैं, जहां बीते 24 घंटों में कोरोना का एक भी नया मामला नहीं मिला।'
कुशीनगर में फूटा कोरोना का कहर
प्रदेश के कुशीनगर जिले में एक साथ 20 संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया। इसके मद्देनजर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा तुरंत लोगों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की शुरुआत कर दी गई। बता दें कि, कुशीनगर के अलावा प्रयागराज में 05, कानपुर नगर, मेरठ व महराजगंज में 03, जबकि गोरखपुर, गौतमबुद्धनगर और बाँदा में कोरोना के 02 नए मामले सामने आए हैं।