Hardoi News: कोहरे ने रोक दी ट्रेनों की गति, घंटों लेट पहुंची ट्रेनें, यात्रियों को हुई असुविधा
Fog Alert in Hardoi: कोहरे के चलते हरदोई से होकर जाने वाली 22454 मेरठ सिटी लखनऊ जंक्शन राजरानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय दोपहर के 1:09 मिनट से 1 घंटे की देरी से हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुंची।;
Hardoi News in Hindi: उत्तर प्रदेश में कोहरे का डबल अटैक देखने को मिला। देर रात से ही कोहरे की मोटी चादर ने प्रदेश को जकड़ लिया। कोहरे का असर सड़क मार्ग से लेकर रेल मार्ग तक पर देखने को मिला। कोहरे के चलते ट्रेनों की गति पर काफी असर देखने को मिला। हरदोई आने वाली अधिकांश ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों की देरी से हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुंची। ट्रेनों के कोहरे में विलंब से हरदोई पहुंचने से रेल यात्रियों को भीषण ठंड में काफी असुविधा का सामना करना पड़ा।एक ओर जहां हरदोई में स्टेशन के निर्माण का कार्य जारी है ऐसे में यात्रियों को ठंड से बचने के लिए भी कोई वैकल्पिक व्यवस्थाएं रेलवे की ओर से नहीं कराई गई है।ऐसे में कोहरे और ठंड में यात्रियों को प्लेटफार्म पर खड़े रहकर अपनी ट्रेन की प्रतीक्षा करनी पड़ रही है। उत्तर प्रदेश में पड़ रहे कोहरे के चलते हरदोई पहुंचने वाली ट्रेन 1 घंटे से लेकर 8 घंटे तक विलंब से संचालित हो रही हैं।
इन ट्रेनों के परिचालन पर पड़ा असर
कोहरे के चलते हरदोई से होकर जाने वाली 22454 मेरठ सिटी लखनऊ जंक्शन राजरानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय दोपहर के 1:09 मिनट से 1 घंटे की देरी से हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुंची। चंडीगढ़ से चलकर लखनऊ जाने वाली 12232 चंडीगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह के 6:25 मिनट से 8 घंटे की देरी से हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुंची। जम्मू तवी से चलकर कोलकाता जाने वाली 13152 सियालदह एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय समय दोपहर के 2:18 मिनट से 2 घंटे की देरी से हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुंची, लालगढ़ से चलकर डिब्रूगढ़ जाने वाली 15910 अवध आसाम एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय दोपहर के 3:03 से 3 घंटे 30 मिनट की देरी से हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुंची, अमृतसर से चलकर सहरसा जाने वाली 12204 गरीब रथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय शाम के 4:54 मिनट से 2 घंटे की देरी से हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुंची।
चंडीगढ़ से चलकर लखनऊ जाने वाली 15012 सहारनपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह के 7 बजे से 1 घंटा 59 मिनट की देरी से हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुंची, योग नगरी ऋषिकेश से चलकर हावड़ा जाने वाली 13010 दून एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह के 6:10 मिनट से 2 घंटा 37 मिनट की देरी से हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुंची, नई दिल्ली से चलकर लखनऊ जाने वाली 12230 लखनऊ मेल अपने निर्धारित समय सुबह के 4:42 मिनट से 2 घंटा 21 मिनट की देरी से हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुंची। ट्रेनों के घंटे की देरी से हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर यात्रियों को असुविधा उठानी पड़ी साथ ही यात्री लगातार सहयोग केंद्र पर अपने ट्रेनों की स्थिति की जानकारी लेते नजर आए।