Hardoi News: सब्जी व्यापारी से बोलेरो सवार युवकों ने की 62 हज़ार की लूट, बेहोश कर पुलिया के पास फेंका
Hardoi Crime News: मामला हरदोई के माधौवगंज थाना क्षेत्र का है जहां मोहल्ला अंबेडकर नगर निवासी गुलशेर जो की माधौवगंज में सब्जी की दुकान लगता है.....;
Looted Case in Madhoganj Police Station in Hardoi
Hardoi News in Hindi: हरदोई में नए साल की शुरुआत होते ही पुलिस ने एक और जहां मुठभेड़ कर शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है वहीं मुठभेड़ के दूसरे दिन बदमाशों ने सब्जी लेने जा रहे व्यापारी से लूट की वारदात को अंजाम दे दिया।बदमाशों ने भी पुलिस को खुली चुनौती दे दी है। बदमाशों द्वारा घटना को दिए गए अंजाम के बाद एक बार फिर सुरक्षा पर सवाल खड़े होने लगे हैं। हरदोई पुलिस अधीक्षक ने हाल ही में निरीक्षक उप निरीक्षक कांस्टेबल हेड कांस्टेबल के तबादले किए थे जिससे कानून व्यवस्था को मजबूत बनाया जा सके। हालांकि हरदोई जनपद में ऐसा होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। दिन पर दिन जनपद में अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है। चोरी की घटनाएं जनपद में सबसे अधिक दर्ज की जा रही हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि हरदोई में हो रही इन घटनाओं पर हरदोई पुलिस अधीक्षक किस प्रकार से रोक लगा पाते हैं।
बिलग्राम जा रहा था व्यापारी
मामला हरदोई के माधौवगंज थाना क्षेत्र का है जहां मोहल्ला अंबेडकर नगर निवासी गुलशेर जो की माधौवगंज में सब्जी की दुकान लगता है उसके द्वारा बताया गया कि वह सब्जी लेने के लिए बिलग्राम जा रहा था कि तभी कृष्णा टायर वाली गली के पास एक बोलेरो सवार 5 से 6 लोगों ने उसे बोलेरो में बैठाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। बोलेरो सवार बदमाशों ने उसके पास से 62000 की लूट की है और जान माल के धमकी भी दी है।गुलशेर ने बताया कि लूट के बाद बदमाशों ने उसको बेहोश कर दिया और खुर्जा पुलिया के करीब फेंक दिया।गुलशेर ने बताया कि उसके द्वारा अभी तक पुलिस को सूचना नहीं दी गई है।