UP Corona Update: UP में एक्टिव केसों की संख्या 2300 पार, बीते 24 घण्टों में सामने आए 423 नए मामले

UP Corona Case Update: यूपी में बीते 24 घण्टों में 423 नए कोरोना केस मिले हैं। वहीं, प्रदेश में कोरोना के कुल 2,363 एक्टिव मामले हो गए हैं।

Report :  Shashwat Mishra
Update:2022-07-13 21:30 IST

यूपी में कोरोना। (Social Media)

UP Corona Update: अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद (Additional Chief Secretary Medical and Health Amit Mohan Prasad) ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 77,447 सैम्पल की जांच की गयी। कोरोना संक्रमण के / (New Corona Case In UP) आये हैं। प्रदेश में अब तक कुल 11,82,13,863 सैम्पल की जांच की गयी हैं। उन्होंने बताया कि विगत 24 घण्टों में 382 लोग और अब तक कुल 20,69,109 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं। उन्होने बताया कि प्रदेश में कोरोना के कुल 2,363 एक्टिव मामले (Active Case In UP) है।

लखनऊ में एक्टिव केसों की संख्या 500 पार

राजधानी में बुधवार को 99 कोविड धनात्मक रोगी पाये गये, जिसमें 52 पुरूष एवं 47 महिला रोगी है। इसमें अलीगंज-20, आलमबाग-16, सरोजनीनगर-12, चिनहट-9, इन्दिरानगर-7, रेडक्रास-7, एनके रोड-6, सिल्वर जुबली-5, टूडियागंज-3, ऐशबाग-1, गोसाईगंज-1 कोविड धनात्मक रोगी मिले। वहीं, कुल 101 व्यक्ति कोविड संक्रमण से स्वस्थ हुए। इसके अलावा, धनात्मक रोगियों के सापेक्ष कान्टैक्ट-13, ट्रैवल-1, आईएलआई-30, प्री-सर्जिकल-6 श्रेणियों में कोविड धनात्मक रोगी पाये गये। बता दें कि लखनऊ में एक्टिव केसों की संख्या 511 है।

34.32 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज़ दी गई

अमिय मोहन प्रसाद (Additional Chief Secretary Medical and Health Amit Mohan Prasad) ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन (Corona Vaccination In UP) का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में कल 12 जुलाई, 2022 को एक दिन में 2,15,699 वैक्सीन की डोज दी गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कल तक 18 वर्ष से अधिक लोगों को कुल पहली डोज 15,35,04,316 व दूसरी डोज 14,45,53,714 दी गयी। उन्होंने बताया कि 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 1,40,44,616 और दूसरी डोज 1,25,71,321 दी गयी है। 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 83,15,728 एवं दूसरी डोज 65,84,993 दी गयी। कल तक 37,14,827 प्रीकॉशन डोज दी गई है। उन्होंने बताया कि कल तक कुल मिलाकर 34,32,89,515 वैक्सीन की डोज दी गई है।

Tags:    

Similar News