लखनऊ: कोरोना वायरस (Corona Virus) की दूसरी लहर से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का भी बुरा हाल हो गया है। सूबे में बीते 24 घंटे में कोरोना के 33574 नए मामले (Corona New Cases) दर्ज किए गए हैं। जबकि इस दौरान 249 मरीजों की मौत (Covid Death Toll) हुई है। अकेले लखनऊ (Lucknow) में 4566 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जबकि, कानपुर में 2040, वाराणसी में 1838, प्रयागराज में 1113 और मेरठ में 1290 नए मामले दर्ज किए गए हैं। प्रदेश में कुल संक्रमित मरीज की संख्या 3,04199 हो गई है। जानें यहां सभी अपडेट-