CM योगी का बड़ा ऐलान, तीसरे चरण में लोगों को फ्री में लगेगा टीका

उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस की स्थिति को लेकर जिले जिले की हर अपडेट Newstrack पर पढिए...

Published By :  Shivani
Update:2021-04-20 06:20 IST

सीएम योगी की फाइल फोटो (फोटो- सोशल मीडिया)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना के केस 12 दिनों में डबल हो गए हैं। प्रदेश में कोरोना की रफ्तार 16.69 फीसदी तक पहुँच गयी। वहीं बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी के पांच जिलों में लॉकडाउन के निर्देश दिए थे, जिसे योगी सरकार ने लागू करने से इनकार कर दिया और हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट जायेगी।

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से जुड़ी हर अपडेट पढ़ें Newstrack पर...

Live Updates
2021-04-20 16:08 GMT

सभी प्रवासियों की होगी जांच

इसके अलावा सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में आ रहे सभी प्रवासियों की जांच कराई जाएगी। कोरोना से संक्रमित मिलने पर उन्हें होम क्वारंटीन भी किया जाएगा। सरकार ने प्रवासियों के इलाज की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी जिलों के प्रभारी मंत्री को दी है।

2021-04-20 16:06 GMT

सीएम योगी ने कहा कि कोविड मरीजों की भर्ती प्रक्रिया सरल होगी, जिससे उन्हें जल्द कोविड मरीजों की भर्ती प्रक्रिया सरल होगी।

2021-04-20 16:06 GMT

यूपी में फ्री में लगेगी वैक्सीन

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच योगी कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया है। अब प्रदेश में एक मई से शुरू होने वाले वैक्सीनेशन के तीसरे चरण में 18 साल से ऊपर के उम्र वाले लोगों को फ्री में वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार भी जताया है।

2021-04-20 13:42 GMT

सीएम योगी की कोरोना पर बैठक

CM योगी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक जारी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हो रही बैठक। कोरोना की वर्तमान स्थिति और वैक्सिनेशन पर चर्चा, महत्वपूर्ण निर्णय होंगे।

2021-04-20 13:16 GMT

जिला बागपत में कोरोना ब्लास्ट

बागपत में हुआ कोरोना ब्लास्ट। बीते 24 घण्टे में कोरोना संक्रमण के 136 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल एक्टिव केसों की संख्या 424 हो गई है। इस दौरान 16 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। डिप्टी सीएमओ डॉ यशवीर सिंह ने यह जानकारी दी है।

2021-04-20 13:03 GMT

यूपी में कोरोना के 29,754 नए मामले आए सामने

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण बेकाबू हो चुका है। बीते 24 घंटों में प्रदेश में 29,754 कोरोना (UP Covid 19) के नए केस सामने आए हैं। जिसके बाद राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 2 लाख 23 हजार 544 तक जा पहुंच गई है।

2021-04-20 13:01 GMT

सार्वजनिक जगह थूकने पर लगेगा भारी जुर्माना

उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी अधिनियम 2020 में नए संशोधन के तहत सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर भी जुर्माने का प्रावधान किया है. यदि कहीं सार्वजनिक स्थान पर कोई थूकता हुआ पाया जाता है, तो उससे 500 रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा।

2021-04-20 10:37 GMT

विधायक अदिति सिंह ने लोगों से की ये अपील 

विधायक अदिति सिंह ने लोगों से अपील की है कि घर से कम से कम बाहर निकले, कोरोना गाइडलाइन्स का अनिवार्य रूप से पालन करें। इस दौरान किसी को भी समस्या है तो मुझसे संपर्क करें जिससे मैं आपकी हर संभव सहायता कर सकूँ। साथ ही भरोसा दिलाती हूँ कि इस महामारी के दौर में मैं सदैव आपके साथ हूँ।

2021-04-20 10:19 GMT


(फोटो- सोशल मीडिया)

अनोखा अभियान

मास्क न लगाने वालों के खिलाफ टूंडला एसडीएम का अनोखा अभियान। मैं कोरोना बढ़ाने में पूरा योगदान दे रहा हूं या दे रही हूं। लिखे हुए पंपलेट के साथ लोगों की खिंचवाई फोटो। मास्क न लगाने वालों को उनकी ही नजरों में शर्मिंदगी महसूस कराने को लेकर उठाया कदम। 

2021-04-20 09:00 GMT

कौशांबी में लाॅकडाउन की आहट पर दैनिक उपयोग में आने वाले जरूरत के सामान की कीमत अभी से आसमान छूने लगी है। रोजमर्रा के सामानों की कीमत 10 से 15 प्रतिशत तक बढ़ गई हैं।पान मसाला एवं गुटखा के व्यापारियों ने जमाखोरी एवं कालाबाजारी करना शुरू कर दिया। गुटका को अपने गोदामों घरों एवं पड़ोस के घरों में छिपा कर रखना जमाखोरों ने शुरु कर दिया। आटा दाल चावल चीनी तेल घी रिफाइन्ड आदि सामानों की कालाबाजारी फिर से शुरू हो गयी हैं।

Tags:    

Similar News