CM योगी का बड़ा ऐलान, तीसरे चरण में लोगों को फ्री में लगेगा टीका
कौशांबी में लाॅकडाउन की आहट पर दैनिक उपयोग में आने वाले जरूरत के सामान की कीमत अभी से आसमान छूने लगी है। रोजमर्रा के सामानों की कीमत 10 से 15 प्रतिशत तक बढ़ गई हैं।पान मसाला एवं गुटखा के व्यापारियों ने जमाखोरी एवं कालाबाजारी करना शुरू कर दिया। गुटका को अपने गोदामों घरों एवं पड़ोस के घरों में छिपा कर रखना जमाखोरों ने शुरु कर दिया। आटा दाल चावल चीनी तेल घी रिफाइन्ड आदि सामानों की कालाबाजारी फिर से शुरू हो गयी हैं।
यूपी में वीकेंड लाॅकडाउन का एलान
उत्तरप्रदेश सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए दो दिन का साप्ताहिक लाॅकडाउन करने का फैसला लिया है। शुक्रवार रात 9 बजे से सोमवार प्रातः 7 बजे तक यूपी में कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। साथ ही साप्ताहिक बंदी रहेगी। इस दौरान पूरे उत्तरप्रदेश में फॉगिंग / स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा।
यूपी के 5 शहरों में नहीं लगेगा लाॅकडाउन
सुप्रीम कोर्ट से यूपी सरकार को राहत दी है। यूपी के 5 शहरो में लाॅकडाउन लगाने के इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाते हुए SC ने यूपी सरकार से कहा "आप हाईकोर्ट के ऑब्जर्वेशन को ध्यान दें, फैसले पर हम रोक लगा रहे हैं।''
हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ SC पहुंची यूपी सरकार ने कहा- लॉकडाउन प्रशासनिक मसला
वाराणसी से हृदयविदारक तस्वीर आई सामने है। यहां एक मां ई रिक्शा से बेटे का शव लादे ले जा रही है। BHU के सर सुंदर लाल चिकित्सालय में बेटे की मौत के बाद एम्बुलेंस न मिलने पर माँ ई रिक्शा में शव लेकर लौटी।
रायबरेली- मॉडर्न रेल कोच L2 हॉस्पिटल में 300 बेड का हॉस्पिटल है, जिसमें 50 मरीज सीरियस कंडीशन में भर्ती है। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव के अथक प्रयास से लेवल 3 का एम्स हॉस्पिटल में व्यवस्था होने जा रही है।
सुल्तानपुर रोड स्थित कैंसर हॉस्पिटल को कोविड अस्पताल बनाने के लिए तेज़ी से हो रहा काम
यूपी: दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री हनुमान प्रसाद मिश्र का निधन, पीजीआई में भर्ती थे
बस्ती का कोरोना अपडेट
24 घंटे में 221 कोरोना पॉजिटिव मामले आये सामने। आज सुबह कोरोना संक्रमित राम कपिल चौरसिया की मेडिकल कॉलेज में हुई मौत। कोरोना संक्रमण से अब तक बस्ती में हो चुकी 108 लोगो की मौतय़ जिले में एक्टिव केशो की संख्या बढ़कर हुई 899।
रायबरेली: अंतिम संस्कार के दौरान शव को अधजला छोड़कर भागे परिजन। अधजले शव को नोचते कुत्तों का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के डलमऊ गंगाघाट का मामला।