CM योगी का बड़ा ऐलान, तीसरे चरण में लोगों को फ्री में लगेगा टीका
19 अप्रैल को यूपी में कोरोना का आंकड़ा
यूपी में बीते 24 घंटों में कोरोना के 28,287 नए मरीज मिले हैं। 167 कोविड मौतें दर्ज की गईं हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 2,08,523 है। इसी के साथ उत्तर प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 10 हजार के पार पहुंच गया।
बीते 24 घंटों में लखनऊ में 5897, वाराणसी में 2668, प्रयागराज में 1576, कानपुर में 1365 और गोरखपुर में 810 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं।
मुरादाबाद में कोरोना
मुरादाबाद में बीते 24 घंटों में 882 कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ मिले हैं। अब तक जिले में 16,433 कोरोना मरीज़ मिल चुके हैं। बीते दिन 4 कोरोना मरीज़ों की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 207 हो गया है। वहीं अब तक 12,622 मरीज़ों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। 3471 कोरोना पॉज़िटिव एक्टिव मरीज़ों का इलाज लेवल 1 हॉस्पिटल में जारी है।
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अब 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू का एलान कर दिया गया है। नोएडा में 24 घंटे में कोरोना के 425 नए मरीज मिले हैं और 3 की मौत हो गई।
10 राज्यों में कोरोना के 78.56 फीसदी केस हैं। दिल्ली और महाराष्ट्र के साथ उत्तर प्रदेश में फिर कोरोना के रिकॉर्ड मामले आए।