यूपी में लगातार गिर रहा कोरोना संक्रमण का ग्राफ, बढ़ रही है रिकवरी दर
यूपी में चौथे दिन भी नए कोरोना मरीजों की संख्या में गिरावट देखने को मिली। इसके साथ ही कोरोना से रिकवरी की प्रतिशत दर बढ़ कर 85.34 हो गई है।
मनीष श्रीवास्तव
लखनऊ। यूपी में कोरोना संक्रमण में कमी आती दिख रही है। मंगलवार को चौथे दिन भी यूपी में नए कोरोना मरीजों की संख्या में गिरावट देखने को मिली तो इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या में वृद्धि हुई है। इसके साथ ही कोरोना से रिकवरी की प्रतिशत दर बढ़ कर 85.34 हो गई है।
यूपी में कोरोना से हालात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ तथा कानपुर नगर में विशेष ध्यान देते हुए रिकवरी दर को बेहतर बनाने का निर्देश दिया है। उन्होेंने केजीएमयू को स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों तथा एसजीपीजीआई को चिकित्सा शिक्षा विभाग के मेडिकल कालेजों व चिकित्सा संस्थानों से वर्चुअल आईसीयू के माध्यम से जोड़ने को निर्देश देते हुए कहा कि इससे गंभीर मरीजों विशेषज्ञ चिकित्सकों के माध्यम से बेहतर इलाज मिल सकेगा।
मुख्यमंत्री कल करेंगे लेवल-2 के 07 कोविड अस्पतालों का शुभारम्भ
इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल यानी बुधवार को एल-2 लेवल के 07 अस्पतालों का शुभारम्भ करेंगे। कोरोना के अलावा अन्य संक्रामक रोगों के नियंत्रण के लिए अंर्तविभागीय समन्वय के तहत राज्य में पहली अक्टूबर से संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जायेगा।
ये भी पढ़ेंः सहारनपुर को बड़ी सौगात: अब जाम से लोगों को मिली राहत, बचेगा समय
एक दिन में 4 हजार 069 नए कोरोना संक्रमित
24 घंटे में यूपी में 04 हजार 069 नए कोरोना संक्रमित मिले है। राज्य में 24 घंटे में 63 मौते हुई है और अब तक 5715 लोग कोरोना की चपेट में आ कर जान गवां चुके है। जबकि इस दौरान 09 जिलों में 100 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मिले है। जबकि 12 जिलों में नए कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 के पार है। इस दौरान यूपी में 01 लाख 60 हजार 717 सैम्पलों की जांच की गई। इसके साथ ही यूपी में अब तक 99 लाख 37 हजार 675 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है।
लखनऊ व कानपुर पर विशेष ध्यान
यूपी में सोमवार दोपहर 3ः00 बजे से मंगलवार दोपहर 3ः00 बजे तक, नए कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामलें में राजधानी लखनऊ में 532 नए कोरोना संक्रमित सामने आए। इस दौरान कानपुर नगर में 182 नए कोरोना मरीज पाए गए है। यूपी सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी लखनऊ में सबसे अधिक 14 मौते हुई।
ये भी पढ़ेंः दरिंदगी के 15 दिन: नरक से डरावना हर पल, इंसाफ की उम्मीद में गिनती रही सांसे
इसके अलावा कानपुर नगर, गोरखपुर तथा वाराणसी में 05-05, हरदोई में 04, झांसी तथा इटावा में 03-03, मेरठ, अयोध्या, मथुरा, बहराइच तथा फर्रूखाबाद में 02-02 और प्रयागराज, गौतमबुद्ध नगर, बरेली, मुरादाबाद,आगरा, शाहजहांपुर, महाराजगंज, गोंडा, बुलंदशहर, सीतापुर, बिजनौर, अमरोहा, जालौन तथा चित्रकूट में कोरोना के चलते एक-एक मौत हुई हैं।
रिकवरी दर बेहतर करने के निर्देश जारी
इस अवधि में यूपी में कुल 5711 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। मौजूदा समय में प्रदेश में 52 हजार 160 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। जिसमें से 25 हजार 399 लोग होम आइसोलेशन में, 3647 लोग निजी चिकित्सालयों में, 108 लोग सेमी पेड एल-1 प्लस में तथा शेष एल-1, एल-2 तथा एल-3 चिकित्सालयों में इलाज करा रहे है।
राजधानी की हालत बेहद खराब
राज्य में कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा असर यूपी की राजधानी लखनऊ और कानपुर नगर में देखने को मिल रहा है। राजधानी लखनऊ में अब तक मिले कुल 52 हजार 280 कोरोना संक्रमितों में से 43 हजार 533 ठीक हो चुके है, जबकि अब तक राज्य में सबसे ज्यादा, कुल 684 लोगों की मौत हुई है। कानपुर नगर में अब तक मिले 24 हजार 827 कोरोना संक्रमितों में से 20 हजार 768 ठीक हो चुके है, जबकि अब तक कुल 649 लोगों की मौत हुई है।
ये भी पढ़ेंः चीन पर इस खतरनाक मिसाइल से हमला करवाएंगे ट्रंप! कांपा ड्रैगन, ये है वजह
कोरोना से ये जिले त्रस्त
बीते 24 घंटों में राजधानी लखनऊ में यूपी में सबसे अधिक 532 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है और यहां मौजूदा समय में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 7259 है। लखनऊ के अलावा बीते 24 घंटों में जिन जिलों में 100 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित सामने आये है, उनमे कानपुर नगर में 182, प्रयागराज में 254, गोरखपुर में 210, गाजियाबाद मंे 225, वाराणसी में 246, बरेली में 104, मेरठ में 160 तथा लखीमपुर खीरी में 107 शामिल है।
इसके अलावा 50 से ज्यादा नए संक्रमित मिलने वाले जिलों में गौतमबुद्ध नगर में 89, मुरादाबाद में 60, अलीगढ़ में 90, झांसी में 82, अयोध्या में 86, आगरा में 80, मुजफ्फरनगर में 68, बस्ती में 53, सुल्तानपुर में 52, बहराइच में 52, फर्रूखाबाद में 90 तथा अमरोहा में 64 नए कोरोना संक्रमित मिले है। इस दौरान यूपी में सबसे कम 04 कोरोना मरीज चित्रकूट जिलें में मिले है।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।