UP: सुल्तानपुर जिले का नाम 'कुशभवनपुर' करने को लेकर उठी मांग, BJP विधायक विनोद सिंह ने CM योगी को लिखा पत्र
UP: भाजपा विधायक विनोद सिंह ने सीएम योगी को लिखे अपने इस पत्र में सुल्तानपुर जिले का नाम बदलकर कुशभवनपुर करने की मांग की है।
UP: उत्तर प्रदेश में भाजपा के बीते कार्यकाल के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कई जिलों, शहरों और सरकारी जगहों के नाम धड़ल्ले से बदले गए जिसमें इलाहाबाद का नाम प्रयागराज, फैज़ाबाद का नाम अयोध्या जैसे कई अन्य बदलाव शामिल रहे। योगी आदित्यनाथ की 2.0 सरकार में एक बार फिर जगहों के नाम बदलने को लेकर कवायद फिर से तेज हो गई है।
इस दफा यह मांग सुल्तानपुर से उठी है। भाजपा विधायक विनोद सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख सुल्तानपुर जिले का नाम बदलने की मांग की है।
भाजपा विधायक विनोद सिंह ने सीएम योगी को लिखे अपने इस पत्र में सुल्तानपुर जिले का नाम बदलकर कुशभवनपुर करने की मांग की है। बतौर विनोद सिंह सुल्तान जैसे नाम आज के युग में उपयुक्त नहीं है इसलिए इसे बदलना ही बेहतर है। आपको बता दें कि सुल्तानपुर को कुशनगरी के रूप में भी जाना जाता है। कुश यानी भगवान श्रीराम के पुत्र। विधायक विनोद सिंह ने भी इसी पौराणिक महत्वता के चलते ही जिले का नाम बदलने की मांग की है।
भाजपा विधायक ने सुल्तानपुर का नाम बदलने को लेकर दिया यह कारण
सुल्तानपुर का नाम बदलने को लेकर भाजपा विधायक विनोद सिंह ने सीएम योगी को लिखे अपने पत्र में जिले की पौराणिक और धार्मिक महत्वता बताते हुए इसका नाम कुशभवनपुर करने की मांग की है।
विधायक विनोद सिंह ने पत्र के माध्यम से बताया कि जिले में भगवान श्रीराम के पुत्र कुश ने इस जगह को अपनी राजधानी के रूप में घोषित करते हुए इसका नाम कुशभवनपुर रखा था तथा इस जिले में धोपाप, मकरीकुंड, सीताकुंड, विजेथुआ जैसे कई बेहद ही धार्मिक आस्था वाले और महत्वपूर्ण पौराणिक स्थल मौजूद हैं।