यूपी के डिप्टी सीएम ने उत्तराखंड में परियोजनाओं की समीक्षा की

यूपी के डिप्टी सीएम ने उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम द्वारा निर्माणाधीन हरिद्वार- देहरादून नेशनल हाईवे पर ओवरब्रिज तथा उत्तर प्रदेश निर्माण निगम द्वारा हरिद्वार में निर्माणाधीन अतिथि गृह का निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण ढंग से ,अति शीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया।

Update:2020-01-24 21:13 IST

लखनऊ: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आज उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की गहन समीक्षा की। श्री मौर्य ने उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल स्थित वंदेमातरम कुंज में उप्र राज्य सेतु निगम एवं राजकीय निर्माण निगम के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की गहन समीक्षा की।

बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि इन सभी कार्यों को तत्काल पूर्ण कराया जाए। उन्होंने निर्देश दिये अधिकारी स्वयं कार्य स्थलों पर जाकर कार्यों का लगातार निरीक्षण करते रहें और टाइम लाइन फिक्स कर समय से कार्यो को पूरा कराना सुनिश्चित करें।

यूपी के डिप्टी सीएम ने उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम द्वारा निर्माणाधीन हरिद्वार- देहरादून नेशनल हाईवे पर ओवरब्रिज तथा उत्तर प्रदेश निर्माण निगम द्वारा हरिद्वार में निर्माणाधीन अतिथि गृह का निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण ढंग से ,अति शीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया।

श्री मौर्य ने वंदेमातरम कुंज परिसर में दिव्य प्रेम सेवा सेवा मिशन द्वारा संचालित शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिभाओं को सम्मानित कियातथा सभी छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होने वंदेमातरम कुंज, पौड़ी गढ़वाल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर अमर शहीद सैनिकों के परिजनों को भी सम्मानित किया।

वंदेमातरम कुंज के परिसर में दिव्य प्रेम सेवा मिशन द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य जनों को संबोधित करते हुये यूपी के डिप्टी सीएम ने कहा कि नेता जी सुभाष चन्द्र बोस का जीवन दर्शन हम सब के लिये प्रेरणाप्रद है। नेता जी के शौर्य साहस व पराक्रम की चर्चा करते हुये उन्होंने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। अपने सारगर्भित व ओजपूर्ण सम्बोधन मे उन्होंने नवयुवकों में एक नई ऊर्जा व नये जोश का संचार किया।

राज्य सड़क निधि से धनराशि अवमुक्त

उधर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के अनुपालन में राज्य सड़क निधि से यूपी के विभिन्न जनपदों के 22 मार्गों के नवनिर्माण कार्यों हेतु 28 करोड़ 46 लाख 47 हजार की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के साथ चार करोड़ 26 लाख 89 हजार की धनराशि उप्र शासन द्वारा अवमुक्त की गयी है। इन 22मार्गों में जनपद बलिया में 06, गोण्डा मे 07 .तथा गाजीपुर मे05, श्रावस्ती मे 02तथाआजमगढ़ व रायबरेलीमें 1-1 मार्ग पर नवनिर्माण का कार्य किया जाना है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश लोक निर्माण अनुभाग-1 द्वारा जारी कर दिये गये हैं।

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने निर्देश दिये हैं कि सभी सम्बन्धित अधिकारी अवमुक्त धनराशि का उपयोग निर्धारित मानकों के अनुरूप व निर्धारित समयसीमा के अन्दर किया जाना सुनिश्चित करें। श्री मौर्य ने यह भी निर्देश दिये हैं कि आवंटित धनराशि का उपयोग प्रत्येक दशा में 31 मार्च 2020 तक कर लिया जाय तथा कार्य सम्पादन के अनुरूप उपयोगिता प्रमाण पत्र शासन को 30 अप्रैल 2020 तक उपलब्ध करा दिया जाय तथा सड़क निधि हेतु गठित प्रबन्धन समिति द्वारा अनुमोदित परियोजनाओंध्प्रयोजनों के लिये ही स्वीकृतध्आवंटित धनराशि का उपयोग किया जाय।

Tags:    

Similar News