UP Election 2022: अमेठी की दो विधानसभा सीट पर सपा ने बदला प्रत्याशी, दोनों ने कर दिया है नामांकन

UP Election 2022: जगदीशपुर सुरक्षित सीट से पहले रचना कोरी को प्रत्याशी घोषित किया गया उन्होंने भी अपना नामांकन कर दिया है लेकिन अब वहां पर विमलेश सरोज पर भरोसा जताया गया है।

Written By :  Rahul Singh Rajpoot
Published By :  Monika
Update:2022-02-06 12:15 IST

समाजवादी पार्टी (photo :social media ) 

UP Election 2022: समाजवादी पार्टी  (Samajwadi party) ने अमेठी जिले की 2 विधानसभा सीट (2 assembly seats in Amethi ) पर अपने प्रत्याशी बदल दिए हैं हालत ही पहले घोषित इन प्रत्याशियों (candidate) ने अपना नामांकन (nomination) भी कर दिया है लेकिन अब अखिलेश यादव (akhilesh yadav)ने यहां दूसरा उम्मीदवार उतार दिया है। अमेठी के जगदीशपुर सुरक्षित (Jagdishpur reserved) और तिलोई विधानसभा सीट (Tiloi assembly seat) पर समाजवादी पार्टी ने यह परिवर्तन किया (made change) है। जिसमें जगदीशपुर रिजर्व सीट से रचना कोरी की जगह विमलेश सरोज (Vimlesh Saroj) को प्रत्याशी बयाना गया है, वहीं तिलोई में मोहम्मद नईम की जगह जावेद खान सपा के उम्मीदवार होंगे। मोहम्मद नईम कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे और उन्हें तिलोई से उम्मीदवार बनाया गया था उन्होंने अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया है लेकिन अब वहां प्रत्याशी बदलने से यहां का समीकरण बदल सकता है क्योंकि मोहम्मद नईम पहले गौरीगंज से दावेदार कांग्रेस के थे जब उन्होंने समाजवादी पार्टी का दामन थामा तो उन्हें तिलोई से टिकट मिल गया था।

इसी तरह जगदीशपुर सुरक्षित सीट से पहले रचना कोरी को प्रत्याशी घोषित किया गया उन्होंने भी अपना नामांकन कर दिया है लेकिन अब वहां पर विमलेश सरोज पर भरोसा जताया गया है। ऐसे में दोनों सीटों पर प्रत्याशी बदलने से वहां सपा को भितरघात और कार्यकर्ताओं के गुस्से का सामना करना पड़ता है क्योंकि इन दोनों उम्मीदवारों ने अपना नामांकन कर दिया था और आखिरी वक्त प्रत्याशी बदलने से उनके मन में जरूर नाराजगी होगी।

अमेठी जिले में विधानसभा की 4 सीटें

बता दे अमेठी जिले में विधानसभा की 4 सीटें हैं। जिनमें अमेठी से पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की पत्नी महाराज जी देवी को टिकट मिला है। जबकि गौरीगंज से मौजूदा विधायक राकेश प्रताप सिंह पर भरोसा अखिलेश ने जताया है। इसी तरह तिलोई और जगदीशपुर से रचना कोरी और नईम को टिकट मिला था। इन दोनों प्रत्याशियों ने अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया है, लेकिन अब उनके टिकट कटने की खबर आने के बाद जहां यह दोनों प्रत्याशी मायूस है वहीं उनके समर्थकों में भी निराशा साफ झलक रही है।

Tags:    

Similar News