Hapur News: भीम आर्मी के जिला उपाध्यक्ष से मारपीट, मुकदमा दर्ज, जाँच में जुटी पुलिस
Hapur News: पीड़ित भीम आर्मी के जिला उपाध्यक्ष भारत कुमार ने बताया कि वह ग्राम जादौपुर थाना पिलखुवा का निवासी है। 14 नवंबर को वह नोएडा से अपने घर जा रहा था।
Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ में भीम आर्मी के जिला उपाध्यक्ष के साथ जान से मारने की नियत से हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़ित को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
पीड़ित की जुबानी, तहरीर की कहानी
पीड़ित भीम आर्मी के जिला उपाध्यक्ष भारत कुमार ने बताया कि वह ग्राम जादौपुर थाना पिलखुवा का निवासी है। 14 नवंबर को वह नोएडा से अपने घर जा रहा था। जैसे ही वह रिलायंस रोड़ जिंदल नगर के रास्ते पर पहुंचा तो उसकी बाइक अचानक खराब हो गईं। बाईक को वह पैदल ही खींचकर घर की तरफ जा रहा था। ग्राम भोवापुर के श्मशान घाट के सामने कच्ची चकरोड़ पर एक सफ़ेद कलर की स्विफ्ट कार आती दिखाई दी। कार के नजदीक आते ही उतरे चार लोगों ने आते ही उसके पास आकर नाम जाति और धर्म पूछते हुए पीड़ित के साथ लाठी डंडो सहित धारदार हथियारों से मारपीट करने लगे व गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। वही पीड़ित को गंभीर हालत घायल कर झाड़ियों में फेक कर चले गए। जिसके कारण पीड़ित के सिर, हाथ,पैरो में काफ़ी गंभीर चोटे आई है। सूचना पर पहुँचे परिजनों द्वारा पीड़ित को एम्बुलेंस की मदद से गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुकदमा दर्ज कर जाँच में जुटी पुलिस
इस सबंध में पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह का कहना है कि, भीम आर्मी के जिला उपाध्यक्ष के साथ मारपीट के मामले में पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जल्द ही कार सवार सभी आरोपियों कों गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।