UP Election 2022: सीएम योगी का सपा पर जोरदार हमला, बोले- लाल टोपी का मतलब सुरक्षा के लिए खतरा
UP Election 2022: सीएम योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने समाजवादी पार्टी की लाल टोपी पर निशाना साधते हुए कहा कि लाल टोपी सुरक्षा के लिए खतरा है।;
Lucknow: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव ( UP Assembly elections 2022) को लेकर इन दिनों उत्तर प्रदेश में जमकर बयानों के गोले बरस रहे हैं। सबसे अधिक वार–पलटवार समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और भारतीय जनता पार्टी (Bartiya Janta Party) के बीच देखने को मिल रहे हैं। पहले चरण के मतदान को लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Western Uttar Pradesh) इन दिनों सियासी गतिविधियों का एपिसेंटर बना हुआ है। जाटलैंड कहे जाने वाले इस बेल्ट में धुंआधार प्रचार जारी है। इसी क्रम में मेरठ की सिवालखास सीट पर प्रभावी मतदाता कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला।
लाल टोपी खतरे का निशान
सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी की लाल टोपी पर निशाना साधते हुए कहा कि लाल टोपी सुरक्षा के लिए खतरा है। इस टोपी का मतलब ही होता है दंगा, राहजनी और किसानों की ट्यूबवेल मोटर का चोरी हो जाना। पहले यहां हर तीसरे दिन पर दंगा होता था। युवाओं पर झूठे मुकदमे लादे जाते थे। कर्ज के तले दबे किसान आत्महत्या करने के लिए मजबूर थे। बेटियों की सुरक्षा नहीं थी। 2017 में हमारी सरकार आने के बाद पहले की स्थितियों में फर्क आया है। अब ये चीजें नहीं होती।
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (SP supremo Akhilesh Yadav) का बगैर नाम लिए उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि सपा ने मुजफ्फरनगर दंगों के दोषियों को टिकट थमाकर अपनी मंशा स्पष्ट कर दी है। 2013 के दंगों के जख्म को कुरदते हुए सीएम योगी ने कहा कि सपा अपनी सरकार के दौरान सचिन और गौरव के हत्यारों को लखनऊ में सम्मान देने का काम करती थी। कन्नौज में इत्र व्यापारी के घर पर झापे का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा सरकार के दौरान विकास और गरीबों के पैसे इत्र वाले मित्र के पास चला जाता था।
अपनी सरकार की तारीफ की
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज मेरठ में रेपिड रेल बन रहा है, जिससे लोग मात्र 40 मिनट में दिल्ली पहुंच जाएंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि उनके सत्ता में आने के साथ ही अवैध बुचड़खानों पर कार्रवाई हुई। शोहदों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया गया। माफियाओं और अपराधियों के घर बुलडोजर से धाराशायी किए गए। भ्रष्टाचारियों के घर के दीवारों को तोड़कर नोटों के बंडल निकाले गए। सीएम ने कहा कि अपने जनकल्याण के लिए किसी व्यक्ति का जाति और धर्म नहीं देखा। हमने बगैर किसी का चेहरा, मत और मजहब देखे आवास, शौचालय, राशन औऱ बिजली दी। वहीं रोजगार को लेकर बड़ा दावा करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने 5 लाख नौकरियां औऱ एक करोड़ से अधिक रोजगार के नए मौका का सृजन किया।
पश्चिमी यूपी पर जोर
बता दें कि पहले चरण में पश्चिमी यूपी में ही आने वाली सीटों पर मतदान होगा। लिहाजा सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत यहां झोंक रखी है। बीते तीन चुनावों से यहां एकतरफा जीत रही भाजपा के लिए इस बार राह कांटों से भरा हुआ है। बीते चुनावों में दिल खोलकर समर्थन करने वाला जाट समुदाय इस बार नाराज है। यही वजह है कि सीएम योगी समेत भाजपा के तमाम बड़े नेता एकबार फिर जाटों को हिंदूत्व के नाम पर गोलबंद करने में जुटे हुए हैं।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022