UP Election 5th Phase Voting Live Updates: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के पांचवें चरण के (Fifth Phase Voting of UP) के तहत आज 27 फरवरी 2022 को राज्य के 12 जिलों की 61 सीटों के लिए मतदान (district wise matdan)। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक । इस चरण के लिए सभी 61 सीटों पर 692 उम्मीदवार मैदान में। अमेठी, प्रयागराज, सुल्तानपुर, गोंडा, चित्रकूट, बहराइच, प्रतापगढ़, श्रावस्ती, रायबरेली, कौशांबी, बाराबंकी जिलों में वोटिंग । इस चरण में 2.25 करोड़ मतदाता। इनमें 1.20 करोड़ पुरुष, 1.05 करोड़ महिला तथा 1727 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं।आज होने वाले पांचवें चरण के मतदान में जिन बड़े चेहरों की किस्मत EVM में कैद होगी उनमें उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya), योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री मोती सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, सिद्धार्थ नाथ सिंह, रमापति शास्त्री, चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय आदि हैं। आज इनकी किस्मत का फैसला होगा। वहीं, कांग्रेस की आराधना मिश्रा मोना और जनसत्ता दल के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (Raja Bhaiya) और अपना दल (कमेरावादी) की प्रत्याशी पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) के भाग्य का फैसला होना है।