UP Election 5th Phase Voting: 5 बजे तक जिलों में इतने प्रतिशत हुआ मतदान, जानें अभी तक का अपडेट
जज्बे को सलाम, बुजुर्ग बोलीं- 'मुझे ऐसे ही आना पड़ा'
प्रयागराज: विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में मतदान के लिए एक बुजुर्ग महिला को स्ट्रेचर पर मतदान केंद्र तक ले जाया गया। उन्होंने कहा, 'मुझे ऐसे ही आना पड़ा, क्योंकि मेरी पीठ में फ्रैक्चर है। लेकिन मैं वोट को बेकार नहीं जाने दे सकती।'
अमेठी और कौशांबी के चायल में EVM खराब
आज पांचवें चरण के मतदान के दौरान भी कई जगहों से ईवीएम ख़राब होने की सूचना मिल रही है। आज अमेठी विधानसभा सीट के बेलखरी स्थित बूथ संख्या- 198 पर ईवीएम खराब हो गई। वहीं, कौशांबी की चायल विधानसभा- 253 के बूथ संख्या- 238 पर ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित रहा।
यूपी में 1 बजे तक 34.83 प्रतिशत मतदान
प्रतापगढ़ में 33.59 फीसदी वोटिंग
प्रयागराज में 30.30 प्रतिशत मतदान
अमेठी में 35.93 प्रतिशत मतदान
अयोध्या में 38.74 फीसदी वोटिंग
चित्रकूट में 39.08 प्रतिशत मतदान
गोंडा में 34.36 फीसदी वोटिंग
कौशांबी में 37.23 प्रतिशत मतदान
रायबरेली में 33.64 फीसदी वोटिंग
श्रावस्ती में 36.50 प्रतिशत मतदान
सुल्तानपुर में 34.85 फीसदी वोटिंग
बहराइच में 37.25 प्रतिशत मतदान
बाराबंकी में 36.23 फीसदी वोटिंग
बाराबंकी: बीजेपी के मतदाता नाराज, कईयों के नाम लिस्ट से गायब
बाराबंकी में जैदपुर विधानसभा क्षेत्र के भिटौरा लखन गांव के बीजेपी समर्थकों का आरोप हैं कि बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया। वोट कटने से नाराज मतदाताओ ने विरोध-प्रदर्शन किया। साथ ही, जिला प्रशासन मुर्दाबाद के लगाए नारे। इस संबंध में भाजपा जिला मंत्री ने कहा, चुन-चुनकर बीजेपी कार्यकर्ताओं का नाम लिस्ट से गायब किया गया है। पार्टी के नेताओं ने इसके लिए निर्वाचन अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया। 427 व 428 बूथ संख्या पर करीब 100 मतदाताओं के नाम सूची में नहीं हैं। इससे मतदाताओं में गुस्सा है।
बाराबंकी जिले में दोपहर 1 बजे तक मतदान प्रतिशत
विधानसभा 266-कुर्सी में मतदान प्रतिशत-37.50%
विधानसभा 267-रामनगर में मतदान प्रतिशत-36.90%
विधानसभा 268-बाराबंकी में मतदान प्रतिशत-35.20%
विधानसभा 269-जैदपुर (अ0जा0)में मतदान प्रतिशत-38.10%
विधानसभा 270-दरियाबाद में मतदान प्रतिशत- 34.20%
कुंडा: अब रैयापुर पोलिंग बूथ पर भी बवाल
कुंडा विधानसभा के रैयापुर मतदान केंद्र पर भी आज मतदान के दौरान बवाल की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि करीब तीन चार गाड़ियों से पहुंचे कुछ लोगों ने सपा प्रत्याशी गुलशन यादव के एजेंट राकेश पासी को उठाकर ले गए और उसकी जमकर पिटाई की। जिससे राकेश का सिर फट गया।
सुप्रीम कोर्ट के जज विक्रम नाथ ने की वोटिंग
सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस विक्रम नाथ उनके साथ इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव तथा हाई कोर्ट के अधिवक्ता महेश चतुर्वेदी ने मतदान किया।
सपा का आरोप- जबरदस्ती बीजेपी के पक्ष में मतदान बनाया जा रहा दबाव
बाराबंकी के दरियाबाद विधानसभा संख्या- 270 की बूथ संख्या- 295 पर एक महिला अधिकारी द्वारा जबरदस्ती बीजेपी के पक्ष में मतदान करने के लिए कहने का आरोप सपा ने लगाया है। समाजवादी पार्टी ने शिकायत में चुनाव आयोग से इस संबंध में संज्ञान लेने की अपील की है।
अयोध्या जिले में दोपहर 1 बजे तक मतदान प्रतिशत कुछ इस प्रकार रहा:
271 रुदौली - 39.97%
273 मिल्कीपुर - 40.76%
274 बीकापुर- 39.69%
275 अयोध्या - 35.69%
276 गोसाईगंज - 37.78%
जिला अयोध्या कुल- 38.79%