UP Election 5th Phase Voting: 5 बजे तक जिलों में इतने प्रतिशत हुआ मतदान, जानें अभी तक का अपडेट
पांचवें चरण में आज सुल्तानपुर में दोपहर 1 बजे तक कुल 34.61 प्रतिशत मतदान हुआ।
सपा का आरोप-EVM का बटन दबाने पर नहीं जल रही लाइट, EC ले संज्ञान
कौशाम्बी जिले के मंझनपुर विधानसभा संख्या- 252 की बूथ संख्या- 110 पर ईवीएम की बटन दबाने पर लाइट नहीं जल रही है, साथ ही VVPAT में भी कुछ दिखाई नहीं दे रहा। समाजवादी पार्टी ने शिकायत करते हुए चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की।
ग्रामीणों ने पुलिस वाले को पीटा, कुछ समय के लिए मतदान रुका
अमेठी : अमेठी विधानसभा के संग्रामपुर ब्लॉक के धौराहरा गांव में ग्रामीणों ने पुलिसवालों को जमकर पीटा। बूथ संख्या- 211, 212 पर हुई घटना। मतदान के दौरान विवाद हुआ। जो बढ़ता चला गया। जिसके बाद ग्रामीण एक जगह इकट्ठा हुए। सूचना मिलने पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। साथ ही उच्च अधिकारी भी पहुंचे। फिलहाल मतदान रोका गया है।
मुझे लगता है उत्तर प्रदेश में बदलाव आने वाला है, कांटे की दिख रही टक्कर- संजय राउत
शिवसेना के मुखपत्र सामना के संपादक और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा, कि 'आदित्य ठाकरे यूपी गए थे। मुझे लगता है कि उत्तर प्रदेश में बदलाव आने वाला है। लोगों ने मन बना लिया है। आगे कहते हैं, 'हमने यूपी में जो माहौल देखा है। वहां कांटे की टक्कर है। अखिलेश यादव को मिल रहा समर्थन बदलाव का संकेत दिखा रहा है।'
चौकी इंचार्ज पर सिर फोड़ने का लगा आरोप
गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र के रामनगर बूथ पर रविवार को समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अभय सिंह के समर्थक ग्राम प्रधान अशोक यादव के भाई अनूप यादव पर चौरे बाजार चौकी इंचार्ज राहुल पांडेय के द्वारा सिर फोड़ने का आरोप है। घायल हालत में अनूप यादव को अस्पताल ले जाया गया है।
UP Election 2022 : मुझे लगता है कि यूपी में बदलाव आने वाला है, लोगों ने मन बना लिया है -संजय राउत
बीजेपी सबसे झूठी पार्टी, सरकार में सबसे ज्यादा अपराधी मंत्री हैं- प्रमोद तिवारी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने आज पांचवें चरण चुनाव के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) को सबसे बड़ी झूठी पार्टी बताया। कांग्रेस नेता ने कहा, कि 'बीजेपी सरकार में सबसे ज्यादा अपराधी मंत्री हैं। तिवारी ने आगे कहा, 'बीजेपी सिर्फ झूठ बोलती है। आज महंगाई, बेरोजगारी और आवारा पशु प्रदेश में सबसे बड़ा मुद्दा है।' तिवारी कहते हैं, 'कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आतंकवाद पर जवाब दिया है। 10 मार्च को नतीजे आने दीजिए, कांग्रेस इस बार उम्मीद से ज़्यादा सीटें जीतने जा रही है।'
सरेठी मतदान केंद्र पर EVM खराब, मतदान बाधित
अयोध्या विधानसभा क्षेत्र के 292 सरेठी मतदान केंद्र पर आज मतदान के दौरान ईवीएम खराब हो गई। जिसके बाद वोटिंग बाधित हो गया। ग्राम पंचायत बुधनी में दो बूथ हैं, जिसमें सुबह बूथ संख्या- 33 पर ईवीएम खराब हो गई थी। ईवीएम बदलने के बाद मतदान फिर शुरू हुआ।
अमेठी: भीमी बूथ पर सीओ और ग्रामीणों में नोकझोंक, बवाल
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के भीमी बूथ पर मतदान के दौरान सीओ अर्पित कपूर और स्थानीय लोगों के बीच तीखी नोकझोंक के बाद बवाल हो गया। जिसके चलते मतदान प्रभावित हो गया। दरअसल, बूथ से दूर गांव में भोजन बन रहा था। जिसे लेकर पूछताछ के बाद बवाल मचा।
यूपी में सुबह 11 बजे तक 21.39 प्रतिशत वोटिंग
प्रतापगढ़ में 20.00 फीसदी वोटिंग
प्रयागराज में 18.62 प्रतिशत मतदान
रायबरेली में 22.11 फीसदी वोटिंग
अमेठी में 21.52 प्रतिशत मतदान
अयोध्या में 24.60 फीसदी वोटिंग
बहराइच में 22.79 प्रतिशत मतदान
बाराबंकी में 18.61 फीसदी वोटिंग
चित्रकूट में 25.69 प्रतिशत मतदान
गोंडा में 22.34 फीसदी वोटिंग
कौशांबी में 25.05 प्रतिशत मतदान
श्रावस्ती में 23.17 प्रतिशत मतदान
सुल्तानपुर में 22.48 फीसदी वोटिंग