UP Election 2022 Phase 1: पहले चरण में 6 बजे तक 60 फीसदी तक हुआ मतदान
शामली: जनपद में 9 बजे तक 9% मतदान
शामली की तीनों विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। जनपद में सुबह सात बजे से 9 बजे तक 9% मतदान हुए ।
बुलंदशहर: जिला अधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह सुबह सुबह अपना कीमती वोट डाला
बुलंदशहर में सुबह सुबह जिला अधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह डाइट परिसर में स्थित मतदान केंद्र पर मतदान को पहुंचे।
लखनऊ: मतदान पर एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने किये सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
पहले चरण के मतदान पर एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने कहा- पहले चरण की 58 विधानसभाओं में से 12 संवेदनशील सीटें हैं, जिनमें खैरागढ़, फतेहाबाद, आगरा दक्षिण, बाह, छाता ,मथुरा ,सरधना ,मेरठ शहर, छपरौली, बड़ौत, बागपत, कैराना विधानसभा संवेदनशील हैं, यहां विशेष निगरानी के साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
बागपत: बडौत सीट से बीजेपी प्रत्याशी कृष्णपाल मलिक ने परिवार के साथ डाला अपना वोट
बागपत में बडौत विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कृष्णपाल मलिक ने डाला अपना वोट। अपनी पत्नी सरला मलिक बहन विमलेश देवी के साथ पहुँचे वोट डालने। बहन ने भाई के सर पर हाथ रख कर दिया जीत का आशीर्वाद। बडौत के महात्मा गांधी इंटर कॉलेज बूथ पर डाला गया वोट ।
हापुड़: कोविड-19 गाइडलाइन के साथ शुरू हुई वोटिंग प्रक्रिया
हापुड़ में कोहरे के बीच मतदान हुआ शुरू। लोगों की भीड़ देखने लायक । जागरूक होकर कर रहे हैं वोटिंग। कोविड-19 गाइडलाइन का भी कराया जा रहा है पालन। बुलंदशहर रोड के जैन कन्या पाठशाला में वोटिंग लगातार जारी ।