UP Election 2022: शाम 5 बजे तक उत्तर प्रदेश में 57.45% मतदान, लखीमपुर खीरी टॉप पर
सीतापुर के इस गांव में नहीं हुआ विकास कार्य, लोगों ने किया मतदान का बहिष्कार
सीतापुर: जिले के चलते रामकोट थाना इलाके के बंडिया गांव में विकास न होने के चलते आज ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। गांव वालों का कहना है कि गांव में विकास कार्य नहीं हुए हैं। इसलिए वो मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं। जानकारी मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास जारी है। 145 महोली विधानसभा के बूथ संख्या 289 का यह मामला है।
साक्षी महाराज ने दावा किया- योगी आदित्यनाथ अपनी पिछली जीत का ही रिकॉर्ड तोड़ेंगे
बीजेपी नेता साक्षी महाराज बोले- 'प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी में जिसमें भी दम हो..'
मतदान के बाद साक्षी महाराज ने दावा किया कि उन्नाव की सभी 6 सीटें बीजेपी प्रत्याशी को ही मिलेंगी। उन्होंने कहा, 'साल 2017 में योगी आदित्यनाथ को जो जनादेश मिला था, इस बार अपना रिकॉर्ड तोड़कर भारी बहुमत से सरकार बनाएंगे। हो सकता है 350 तक आंकड़ा चला जाए।' आगे कहते हैं, मुझे लगता है कि पूरे देश में हिजाब पर प्रतिबंध लगाने का कानून बनना चाहिए।' साथ ही उन्होंने, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, 'प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी में जिसमें भी दम हो आने वाले 2024 में आकर मेरे सामने चुनाव लड़ लें।'
उन्नाव: गदन खेड़ा प्राइमरी स्कूल में बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने डाला वोट
बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने मतदान के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, बीजेपी उन्नाव में बहुमत के साथ सभी 6 सीटें जीतेगी। मेरे द्वारा किए गए सभी प्रचारों के आधार पर, मैं कह सकता हूं कि सीएम योगी आदित्यनाथ अपने ही 2017 के रिकॉर्ड को तोड़कर फिर से सरकार बनाएंगे। मुझे लगता है कि संख्या 350 तक जा सकती है।'
लखनऊ : सरोजनी नगर से बीजेपी उम्मीदवार राजेश्वर सिंह ने लखनऊ के मां चंद्रिका देवी मंदिर में पूजा की, राजेश्वर से जीत की मांगी दुआ।
केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने किया मतदान
केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने आज पत्नी के साथ प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मतदान किया। बता दें, कि कौशल लखनऊ के मोहनलालगंज लोकसभा सीट से सांसद हैं।
पद्मश्री से सम्मानित गायिका मालिनी अवस्थी ने डाला वोट
सुविख्यात और पद्मश्री से सम्मानित गायिका मालिनी अवस्थी ने भी आज सुबह के समय ही वोट डाले। इस दौरान उन्होंने लोगों से भी बढ़-चढ़कर मतदान की अपील की।
उन्नाव में सुबह के समय मतदाताओं की कम भीड़
उन्नाव जिले की सभी 6 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। आज सुबह शुरुआत में काफी कम भीड़ दिखी। हालांकि, मतदाताओं का पहुंचना जारी है। दिन चढ़ने के साथ मतदान में तेजी की उम्मीद है।
लखनऊ: गोमतीनगर विनय खंड- 1 विधानसभा पूर्वी बूथ नंबर- 400 की EVM खराब होने से मतदान प्रभावित हुआ है।
योगी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने किया मतदान
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा और उनकी पत्नी फौजिया मोहसिन ने आज लखनऊ में मतदान किया। इस मौके पर मोहसिन रजा भगवा कुर्ते में नजर आए।