UP Election 2022: शाम 5 बजे तक उत्तर प्रदेश में 57.45% मतदान, लखीमपुर खीरी टॉप पर
रायबरेली: बीजेपी प्रत्याशी अदिति सिंह का दावा- एक लाख वोट के अंतर से होगी जीत
रायबरेली सदर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अदिति सिंह ने आज सुबह मतदान किया। मतदान के बाद मीडिया से बातचीत में वो बोलीं, कि रायबरेली में उनकी जीत सुनिश्चित है। उनकी जीत का अंतर एक लाख से ज्यादा वोट का होगा। उन्होंने कहा, 'रायबरेली की जनता ने मेरे पिता पर विश्वास किया और अब मुझ पर भी करेगी। कांग्रेस ने कभी काम नहीं किया, अगर किया होता तो आज ये नौबत नहीं आती।'
लखीमपुर खीरी के बनबीरपुर में मतदाताओं की लंबी लाइन
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण के लिए आज मतदान जारी है। इसी क्रम में लखीमपुर खीरी जिले के बनबीरपुर में एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए लोगों की लंबी कतार देखने को मिल रही है।
सपा प्रत्याशी अनुराग भदौरिया ने कहा- महंगाई और बेरोजगारी हो मुद्दा
राजधानी लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अनुराग भदौरिया ने मतदान के बाद कहा, कि 'इस चुनाव में महंगाई और बेरोजगारी पर बातचीत होनी चाहिए। समाज को मिलजुलकर रहना चाहिए।' साथ ही, उन्होंने इस विधानसभा चुनाव में अपनी जीत का दावा भी किया।
सतीश चंद्र मिश्रा का दावा- साल 2007 की तरह बनेगी बसपा की सरकार
बहुजन समाज पार्टी (BSP) के महासचिव और सांसद सतीश चंद्र मिश्रा ने आज चुनाव के बीच दावा किया कि, बहुजन समाज पार्टी पूर्ण बहुमत की ओर अग्रसर है। इस बार फिर प्रदेश में साल 2007 की तरह पूर्ण बहुमत से बसपा की सरकार बनना निश्चित हो चुका है।
सपा नकली अंबेडकरवादी पार्टी
मतदान के बाद बसपा सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा, 'आज मुसलमान, समाजवादी पार्टी से नाराज है। सपा नकली अंबेडकरवादी पार्टी है। चुनाव बाद सपा की सरकार प्रदेश में नहीं आने वाली है। सपा सरकार का मतलब माफिया राज है। आज और शेष सभी चरणों में मतदाता लोकतंत्र के उत्सव में भागीदार बनें।'
अदिति सिंह ने किया मतदान
रायबरेली : चौथे चरण का मतदान शुरू हो गया है बीजेपी से चुनाव लड़ रही है सदर विधायक अदिति सिंह अपने पैतृक गांव लालूपुर चौहान में वोट डाला वोट डालने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए।
ब्रजेश पाठक पहुंचे हनुमान मंदिर
लखनऊ: यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री और लखनऊ कैंट से BJP प्रत्याशी ब्रजेश पाठक पहुंचे हनुमान मंदिर। यहां उन्होंने पूजा-अर्चना की।