Naseemuddin Siddiqui: क्या स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद नसीमुद्दीन सिद्दीकी भी छोड़ेंगे कांग्रेस, दिया ये जवाब
Naseemuddin Siddiqui: कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी छोड़कर समाजवादी पार्टी में जाने पर कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य का उनके पास फोन आया था और उनकी अक्सर बात भी होती हैं। लेकिन वह कांग्रेस पार्टी में है उनका पूरा परिवार कांग्रेस पार्टी में है वह कहीं भी नहीं जा रहे हैं।;
Naseemuddin Siddiqui: स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) छोड़ने का फैसला एक दिन में नहीं किया है। वह अपने यार दोस्त और समर्थकों से इस पर विचार विमर्श के बाद ही आज भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) को बाय-बाय बोला है। इसका खुलासा उनके दोस्त और पूर्व कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी (Former cabinet minister Naseemuddin Siddiqui) ने किया है। नसीमुद्दीन सिद्दीकी (Former cabinet minister Naseemuddin Siddiqui) ने कहा है कि कल स्वामी प्रसाद मौर्य का फोन उनके पास आया था। काफी देर तक बात हुई हालांकि इस बैठक में क्या चर्चा हुई इसका उन्होंने खुलासा नहीं किया। लेकिन उन्होंने यह बताया है कि स्वामी प्रसाद मौर्य से उनके काफी घनिष्ठ संबंध हैं लेकिन वह समाजवादी पार्टी में नहीं जा रहे हैं।
क्या कांग्रेस छोड़ेंगे नसीमुद्दीन सिद्दीकी?
कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी (Former cabinet minister Naseemuddin Siddiqui) से जब यह सवाल किया गया कि क्या वह भी स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) की तरह कांग्रेस पार्टी छोड़कर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में जाएंगे तो उन्होंने यह बात स्वीकार किया कि स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) का उनके पास फोन आया था और उनकी अक्सर बात भी होती हैं. लेकिन वह कांग्रेस पार्टी में है उनका पूरा परिवार कांग्रेस पार्टी में है वह कहीं भी नहीं जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें और भी लोगों के फोन आ रहे हैं चुनाव से पहले भी और आज भी लेकिन वह कांग्रेस पार्टी में है और इसी में रहेंगे। नसीमुद्दीन सिद्दीकी (Former cabinet minister Naseemuddin Siddiqui) ने कहा कि जब उन्होंने बहुजन समाज पार्टी छोड़ा था तब भी कई दलों ने उनसे संपर्क किया था लेकिन उन्होंने सोच समझकर कांग्रेस पार्टी ज्वाइन किया है और इसी में रहेंगे।
उन्होंने कहा कि बसपा में मैं स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) से पहले आया था लेकिन राजनीति में वह हमसे वरिष्ठ हैं हमारे बड़े भाई हैं हमारा उनका घर का संबंध है इसलिए हमारी उनकी सभी मुद्दों पर बात होती है और कल भी बात हुई थी। बता दे स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) और नसीमुद्दीन सिद्दीकी (Former cabinet minister Naseemuddin Siddiqui) मायावती सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे हैं और यह दोनों नेता मायावती के बेहद करीबी भी थे लेकिन 2017 के चुनाव से पहले दोनों ने बहन जी का साथ छोड़ दिया नसीमुद्दीन कांग्रेस में आ गए और स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) भारतीय जनता पार्टी में चले गए थे अब 2022 के चुनाव से पहले स्वामी प्रसाद एक बार फिर से बीजेपी को झटका देकर समाजवादी पार्टी में जा रहे हैं।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।