Sonbhadra News: हाइवे पर डकैती करने वाले गैंग के पांच सदस्य पकड़े गए, तमंचा-कारतूस बरामद

Sonbhadra News: राबटर्सगंज कोतवाली से जुड़ी पुलिस टीम हिंदुआरी पुल पर मौजूद थी। तभी सूचना मिली कि बिना नंबर की स्कार्पियों में 4-5 व्यक्ति तेंदु तिराहा से बनौरा की तरफ जाने वाली सड़क पर मौजूद हैं और लूट की योजना बना रहे हैं।;

Update:2025-01-16 20:38 IST

Sonbhadra News -Five members of The highway robbery gang arrested ( Pic- Social- Media)

Sonbhadra News: राबटर्सगंज पुलिस ने हाइवे पर गिरोह बनाकर डकैती बनाने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को दबोचने में कामयाबी है। पुलिस का दावा कि यह गिरोह बगैर नंबर वाले वाहन, खासकर स्कार्पियो से गिट्टी-बालू परिवहन से जुड़े वाहनों को ओवरटेक कर, चालकों से लूटपाट करता था। सोनभद्र के साथ ही, चंदौली के बलुआ और रामनगर क्षेत्र में भी इस गिरोह की सक्रियता पाई गई है। घटना में प्रयुक्त होने वाली बिना नंबर की स्कार्पियो कब्जे में लेने के साथ ही, दो तमंचा, चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। दबोचे गए पांचों आरोपियों का पूछताछ के बाद धारा धारा 310(6) बीएनएस और 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत बुधवार की दोपहर बाद चालान कर दिया गया।

पुलिस का दावा: बड़े लूट की घटना की कर रहे थे तैयारी

पुलिस के मुताबिक बुधवार की भोर में राबटर्सगंज कोतवाली से जुड़ी पुलिस टीम हिंदुआरी पुल पर मौजूद थी। तभी सूचना मिली कि बिना नंबर की स्कार्पियों में 4-5 व्यक्ति तेंदु तिराहा से बनौरा की तरफ जाने वाली सड़क पर मौजूद हैं और लूट की योजना बना रहे हैं। बताए स्थल पर टीम पहुंची तो प्राथमिक विद्यालय के पास संबंधित वाहन तेंदू से बनौरा जाने वाले मार्ग पर खड़ा मिला। पास पहुंचने पर सुनाई दिया कि स्कार्पियो में बैठे व्यक्ति दो तीन ट्रक वालों को एक साथ लूटने का प्लान बना रहे हैं। उनकी बातचीत से आदतन लुटेरे होने की बात समझ में आने पर, स्कार्पियो में बैठे पांचों व्यक्तियों को उतारकर गिरफ्त में ले लिया गया।

पूर्व से दर्ज पाए गए कई मामले

पुलिस के मुताबिक मामले में जियुत निषाद पुत्र स्व. गौरी शंकर निवासी मुस्तफाबाद रेतापर थाना चौबेपुर, हर्ष यादव उर्फ गोलू यादव पुत्र बल्लू यादव निवासी जाल्हुपुर थाना चौबेपुर, सुनील यादव पुत्र भरत यादव निवासी छितौना थाना चौबेपुर, आयूष यादव उर्फ रवि यादव पुत्र कैलाश यादव निवासी गौराकला थाना चौबेपुर और सौरभ यादव पुत्र स्व.0 तेज बहादुर यादव निवासी पन्नापुर कुणाव सोनबरसा थाना चौबेपुर जिला वाराणसी की गिरफ्तारी की गई। इसमें हर्ष उर्फ गोलू यादव के खिलाफ थाना रामनगर में धारा 34, 395, 412 आईपीसी, चंदौली के बलुआ थाने में धारा 132, 221, 310(2), 317, 61(2) बीएनएस, आयुष यादव उर्फ रवि यादव के खिलाफ बलुआ थाने में धारा 132, 221, 310(2), 317, 61(2) बीएनएस और सौरभ यादव के खिलाफ रामनगर थाने में धारा 34,395,412 आईपीसी का मामला दर्ज पाया गया है।

वाहन का नंबर प्लेट निकालकर करते थे लूटपाट

पुलिस के मुताबिक पूछताछ में जियुत निषाद ने जानकारी दी कि घटना उसके स्कार्पियो से की जाती थी। इसके लिए लूट के समय गाड़ी का नंबर प्लेट निका लिया जाता था। हर्ष ने बताया कि वह लोग ट्रक चालकों को जो गिट्टी आदि बेचकर सोनभद्र लौटते हैं उनको डरा धमकाकर लूट की जाती है। सुनील यादव ने बताया कि वह गिट्टी-बालू कि गाड़ी चला चुका है। इसलिए उसे मालूम है कि माल खाली करने के बाद वाराणसी की तरफ से लौटते ट्रक ड्राइवर पैसा लेकर लौटते हैं और उन्हें रास्ते में रोककर लूट करना आसान होता है। अक्सर ट्रक वाले पुलिस को घटना की सूचना भी नहीं देते।

चंदौली से जेल जा चुके हैं पकड़े गए दो आरोपी

सौरभ यादव ने पुलिस को जानकारी दी, कि हर्ष आयुष, सुनील के साथ मिलकर हाईवे पर लूट की घटना अंजाम देता है। लूट के बाद रकम आपस में बांट लिया जाता है। वहीं आयुष और हर्ष ने बताया कि वह लोग पहले भी इस तरह की घटना थाना बलुआ चंदौली में किये थे जिसमे जेल गए थे। सौरभ-हर्ष ने बताया कि उन्होंने रामनगर थाना क्षेत्र मंे लूट की थी।

इस तरह दिया जाता है घटना को अंजाम

जियुत गाड़ी चलाता है। सुनील वारनदात के लिए गाड़ी चिन्हित करता है। इसके बाद सभी लोग मिलकर हाईवे पर ट्रक के आगे गाड़ी लगाकर ओवरटेक करते हुए घटना को अंजाम देते है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों का कहना था कि असलहे से ट्रक ड्राईवर को भयभीत करने के साथ उनकी सुरक्षा भी रहती है। पुलिस का दावा है कि आरोपी जब घटना करने के लिए निकलते है तो अपने परिजनों और वकील के माध्यम से कहां, किस तरह का प्रार्थना पत्र दिया जाना है, यह समझाकर निकलते हैं।

गिरफ्तारी में इनकी रही अहम भूमिका

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय, बृजेश कुमार पांडेय चौकी प्रभारी सुकृत, एसआई सुनील कुमार चौकी प्रभारी चुर्क, हेड कांस्टेबल शिवकुमार यादव सुकृत, अमरजीत यादव चुर्क, कांस्टेबल राजहंस, सुकृत की अहम भूमिका रही।

Tags:    

Similar News