Up Election 2022: विधानसभा के चुनाव को लेकर पुलिस अधिकारियों की मीटिंग, DGP ने दिए दिशा निर्देश

Up Election 2022 : डीजीपी मुकुल गोयल ने पुलिस की तैयारियों को अंतिम रूप देना प्रारम्भ कर दिया है। आगामी विधानसभा निष्पक्ष व चुनाव शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो जाने के निर्देश भी दिए।;

Newstrack :  Network
Published By :  Ragini Sinha
Update:2021-12-06 15:06 IST

Up Election 2022 : सूबे में आगामी वर्ष 2022 (Up Election 2022) में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये सूबे के सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों (Police Adhikarion ki Meeting) से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मीटिंग कर डीजीपी मुकुल गोयल ने पुलिस की तैयारियों को अंतिम रूप देना प्रारम्भ कर दिया है। आगामी विधानसभा निष्पक्ष व चुनाव शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो जाए, इसके लिये डीजीपी ने सूबे के सभी पुलिस कमिश्नर,वरिष्ठ पुलिस कप्तानों व पुलिस कप्तानों को इस बात के खास निर्देश दिये हैं कि वे अपने अपने जिलों के सन्दिग्ध लोगों की सूची अभी से तैयार कर उन पर पाबंद करने की कार्रवाहियां शुरू कर दें।

चुनावों में झगड़े की स्थिति न बनें

इसके अतिरिक्त डीजीपी मुकुल गोयल (DGP Mukul Goyal) ने सभी जिलों से कुछ आवश्यक जानकारियां भी मांगी हैं जैसे पिछले विधानसभा व लोकसभा चुनाव (Loksabha election) में कितने सन्दिग्ध लोगों को धारा 107/116 में पाबंद किया गया था, सूबे के सभी जिलों में जिला बदर किये गए अपराधियों की वर्तमान स्थिति क्या है, सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को डीजीपी (DGP ke nirdesh) ने यह भी निर्देश दिए हैं कि वे उन मतदान केंद्रों की भी सूची भेजे जिनमे पिछले लोकसभा, विधानसभा व पँचस्थनीय चुनावों में झगड़े की स्थिति बनीं थी।ऐसे मतदान केन्द्रों पर अतिरिक्त फोर्स की व्यवस्था की जाएगी।

चुनावी कार्यक्रमों में पैनी नजर रखी जाए

इसके साथ ही डीजीपी ने सूबे सभी जनपद के पुलिस अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव में चुनाव ड्यूटी (Vidhansabha Electionmain police ki duty) करने वाले सभी पुलिस कर्मियों के कोरोना वैक्सीन डोज जरूर लगवा दी जाए।इसके साथ ही डीजीपी ने सभी जिलों के पुलिस के आला अफसरों से उपलब्ध पुलिस बल की भी जानकारी मांगी है।डीजीपी ने सूबे के सभी जनपदों के पुलिस अधिकारियों से तकनीकी संसाधनों को तत्काल अपडेट करने के भी दिशा निर्देश दिए हैं।डीजीपी मुकुल गोयल के मुताबिक तकनीकी संसाधन जैसे बॉडीवार्न कैमरा, ड्रोन कैमरा, वायरलैस सेट समेत अन्य उपकरणों को अभी से अपडेट कर लिया जाए।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नामंकन स्थलों,मतदान केंद्रों व स्ट्रांग रूम का जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भौतिक सत्यापन भी कर लिया जाए। डीजीपी ने सूबे के सभी जिलों के पुलिस के आला अफसरों को यह भी निर्देश दिए हैं कि चुनाव के मद्देनजर अपने अपने जिलों के छोटे बड़े सभी दलों से जुड़े लोगों व उनके चुनावी कार्यक्रमों में पैनी नजर रखी जाए।इनके होने वाले चुनाव सम्बन्धी सभी कार्यक्रमो की वीडियोग्राफी भी कराई जाए।

Taza khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Tags:    

Similar News