UP Election 2022: अखिलेश यादव ने दिया एक और वचन, सरकार बनी तो छात्रों के लिए करेंगे यह कार्य?

Up Election 2022: अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav News) का इस बार गरीब, युवा, किसान, बेरोजगार, महिला समेत तमाम मुद्दों पर बीजेपी (BJP) को घेरकर चुनाव मैदान में उतर रहे हैं।;

Published By :  Ragini Sinha
Update:2022-01-08 15:12 IST

UP Election 2022 : अखिलेश यादव ने दिया एक और वचन (Social Media)

Up Election 2022: गरीबों को 300 यूनिट फ्री बिजली और किसानों को मुफ्त सिंचाई के वादे के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Sp president akhilesh yadav) ने आज दो और वादा छात्रों से किया (akhilesh yadav ka chatron se wada) है। सपा प्रमुख ने कहा है कि अगर उनकी सरकार आती है तो पिछली सरकार में जो लैपटॉप दिए गए थे उससे ज्यादा और अच्छे लैपटॉप (Laptop) अब इस बार दिए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने गरीब छात्रों के विदेश में पढ़ाई के लिए योजना तैयार करने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में भी हम इस योजना पर काम कर रहे थे लेकिन इस बार अभी से लागू भी करेंगे।

'बीजेपी ने सिर्फ जनता से झूठे वादे किए'

 बता दें अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav wikipedia) का इस बार गरीब, युवा, किसान, बेरोजगार, महिला समेत तमाम मुद्दों पर बीजेपी (BJP) को घेरकर चुनाव मैदान में उतर रहे हैं। उनका कहना है कि बीजेपी ने सिर्फ जनता से झूठे वादे किए अब जनता इन्हें हटाने का मन पूरी तरह से बना ली है। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav profile) ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ झूठ और नफरत फैलाने का काम किया है। अब जनता इनसे नफरत कर रही है और इनका सफाया करने के लिए तैयार बैठी है। उन्होंने उन्नाव के बीजेपी विधायक के थप्पड़ कांड पर तंज कसते हुए कहा कि अब आप देख सकते हैं कैसे आम लोग और किसान बीजेपी नेताओं पर अपना गुस्सा प्रकट कर रहे हैं।अखिलेश ने कहा कि बाबा मुख्यमंत्री को पढ़ाई लिखाई से कोई मतलब नहीं इसीलिए हर तरफ साड़ी साड़ी दिखाई देते हैं। उन्होंने कल अपने गोण्डा दौरे का हवाला देते हुए कहा कि जो सड़कें, एक्सप्रेसवे उन्होंने जनता के लिए बनवाए थे वहां पर चारों तरफ सांड बैठे दिखाई देते हैं।

'समाजवादी पार्टी सभी जाति धर्म का सम्मान करती है'

 अखिलेश यादव ने आज चुनाव के लिए अपनी आईटी सेल को रवाना किया और कहा कि अब यह जनता के बीच जाकर समाजवादी पार्टी की नीतियों और पिछली सरकार के द्वारा किए गए कार्यों को जनता के बीच पहुंचाएंगे और सरकार बनाने के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने कहा की उनकी पार्टी का घोषणा पत्र तैयार हो रहा है. उसमें सभी वर्ग, सभी जाति और सभी लोगों के मुद्दे शामिल किए जाएंगे। समाजवादी पार्टी सभी जाति धर्म का सम्मान करती है और सभी के लिए आने वाले समय में काम भी करेगी।

Taza khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022

Tags:    

Similar News