UP Election 2022: मुलायम की बहू अपर्णा यादव पहुंची रायबरेली, जनसभा में गिनाए BJP के विकास कार्य

UP Election 2022: पत्रकारों द्वारा जब पूछा गया कि रायबरेली के दो दिवसीय दौरे में आपने क्या अनुभव किया और कैसा लगा तो उन्होंने जवाब दिया कि यहां मुझे बहुत अच्छा लगा यहां की की जनता ने मेरा दिल छू लिया जो सम्मान सलोन की जनता ने दिया है।;

Report :  Narendra Singh
Published By :  Divyanshu Rao
Update:2022-02-02 20:22 IST

अपर्णा यादव की तस्वीर 

UP Election 2022: रायबरेली जिले में दो दिवसीय दौरे पर आई अपर्णा यादव (Aparna Yadav) ने आज दूसरे दिन सलोन क्षेत्र में सूची सलोन परशदेपुर क्षेत्रों में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान भारी संख्या में लोग मौजूद रहे सलोन के बटोही में अपर्णा यादव ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए गए विकास कार्यों को गिनाते हुए सभी लोगों से अनुरोध किया कि आप लोग अशोक कोरी को विधानसभा सलोन से विजई बनाएं और अपने यहां कमल खिलाए, जिससे आपके क्षेत्र का विकास जो अधूरा है वह पूरा हो सके और पिता के अधूरे कार्यों को अशोक कोरी पूरा कर सकें।

अपर्णा यादव की तस्वीर 

पत्रकारों द्वारा जब पूछा गया कि रायबरेली के दो दिवसीय दौरे में आपने क्या अनुभव किया और कैसा लगा तो उन्होंने जवाब दिया कि यहां मुझे बहुत अच्छा लगा यहां की की जनता ने मेरा दिल छू लिया जो सम्मान सलोन की जनता ने दिया है उसका मैं तहे दिल से हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करती हूं इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे अपर्णा यादव ने भारतीय जनता पार्टी को राष्ट्रवादी पार्टी बताया कहा इस पार्टी मैं सभी का सम्मान है महिलाओं को खासकर इस पार्टी ने सम्मान दिया है।

अपर्णा यादव ने योगी आदित्यनाथ को दूबारा सीएम बनाए जाने की बात कही 

आप सभी के हाथों में तिरंगा भारतीय जनता पार्टी की ही देन है जो नजर आ रहा है अपर्णा यादव ने योगी को दोबारा उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाए जाने का आवाहन किया और सभी जनता से अपील किया कि आप लोग योगी द्वारा किए गए विकास कार्यों को देखते हुए और दें और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएं इस दौरान अपना यादव ने करुणा से बचाव के लिए सभी को वैक्सीन लगवाने का सुझाव दिया कहा जिन लोगों ने नहीं लगवाया वह जल्दी से जल्दी वैक्सीन लगवा कर अपने आप को सुरक्षित करें।

Tags:    

Similar News