UP Politics: बोले अखिलेश यादव, बीजेपी की नहीं समाजवादी पार्टी की है सरयू परियोजना
UP Politics: सरयू नहर परियोजना का आज पीएम मोदी ने उद्घाटन किया है। इस बीच अखिलेश ने कहा कि यह परियोजना सपा के समय पर तीन चौथाई तैयार हो चुकी थी।
UP Politics: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunaav) से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रदेश की जनता को नए नए सौगात देने में जुटी हुई है। इसी क्रम में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने राज्य के बलरामपुर शहर (Balrampur) में 9802 हजार करोड़ की लागत से बनी सरयू नहर परियोजना (Saryu Nahar Pariyojana) का उद्घाटन किया। एक तरफ इस परियोजना के उद्घाटन से लोगों में खुशी की लहर है तो वहीं दूसरी ओर एक बार फिर से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने इस परियोजना का श्रेय खुद लेने का काम किया है।
अखिलेश ने किया यह ट्वीट
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि सरयू परियोजना (Saryu Nahar Pariyojana) के अलावा राप्ती परियोजना का काम भी सपा ने ही करवाया है। अखिलेश ने ट्वीट किया कि सपा के समय तीन चौथाई बन चुकी 'सरयू राष्ट्रीय परियोजना' के शेष बचे काम को पूर्ण करने में उप्र भाजपा सरकार ने पांच साल लगा दिए। 22 में फिर सपा का नया युग आएगा… विकास की नहरों से प्रदेश लहलहाएगा!
इसके अलावा एक अन्य ट्वीट में सपा प्रमुख ने कहा दुनिया में मूलतः दो तरह के लोग होते हैं कुछ वो जो सच में काम करते हैं और कुछ वो जो दूसरों का काम अपने नाम करते हैं…सपा की काम करनेवाली सरकार में और आज की 'कैंचीजीवी' सरकार में ये फ़र्क़ साफ़ है… इसीलिए बाइस के चुनाव में भाजपा पूरी तरह होने वाली साफ़ है।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।